भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम ओदा खेत में ईट भट्टा के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से एक डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक का बालक गणेश पिता बुधराम वलके ग्राम ओदा निवासी है। 18 जनवरी को 12:30 बजे करीब यह घटना उस समय हुई जब इस बालक के माता पिता ईट भट्टा में काम कर रहे थे और बालक गणेश वहां से कुछ दूर पानी से भरे गड्ढे के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। भरवेली पुलिस ने ग्राम ओदा पहुंचकर मृतक बालक गणेश की लाश बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
18 जनवरी को बुधराम का बड़ा बेटा अरविंद स्कूल चला गया था। 12:30 बजे करीब बुधराम अपनी पत्नी और अन्य मजदूरों के साथ ईट भट्टा में काम कर रहे थे। वहीं से कुछ दूर झोपड़ी के पास बुधराम के दो बच्चे अंजलि और गणेश अन्य मजदूरों के बच्चों के साथ खेल रहे थे। तभी बालक गणेश खेलते खेलते ईट भट्टा के ही पानी से भरे गड्ढे में गिर गया।