मामला थाना किरनापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत माटे का है जहां दिनदहाड़े दो व्यक्तियों द्वारा जिंदा गौ हत्या कर मानवता को शर्मसार कर दिया गया जानकारी के अनुसार गाय भूले भटके कई दिनों से ग्राम में रहकर खाना-पीना करती थी , जो लगभग 8 दिनो से ग्राम माटे में आई हुई थी दिनभर घास चरकर ग्राम कोटवार के घर रात्रि में रहती थी आज दिनांक 6 जुलाई को सुबह 9:00 बजे रामप्रसाद कुमरे ग्राम माटे ने आखर चौक माटे से गाय को पकड़कर अपने घर ले गया और धारदार हथियार से गौ हत्या कर दिया, जिंदा गाय को रामप्रसाद कुमरे के साथ विनोद कुमरे दोनों मिलकर गाय को बड़े बेरहमी से काट दिए जिससे ग्राम में भारी आक्रोश का माहौल बना हुआ है वहीं ग्राम वासियों ने मिलकर सूचना पुलिस को दी l
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम मौके स्थल पर पहुंची और 2 लोगों को खून से सने धारदार हथियार के साथ पुलिस थाना किरनापुर लेकर आई तथा साथ में कटी हुई गाय का मांस भी l
पुलिस टीम को मौका स्थल पर पहुंचते देख आरोपी भागने का प्रयास कर रहे थे लेकिन सरपंच व ग्रामीणों के द्वारा उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, गाय के अवशेष के साथ दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा थाना किरनापुर लाया गया आगे की विवेचना पुलिस कर रही हैl