जनपद की शासकीय भुमि पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन ने की कार्यवाही

0

खैरलांजी जनपद पंचायत भवन के पास मुख्य मार्ग किनारे जनपद पंचायत की शासकीय भुमि पर अतिक्रमण कर एटीएम लगाने के निर्माण कार्य पर 6 जुलाई को तहसीलदार के द्वारा कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत भवन के पास में मुख्य मार्ग पर बालाघाट निवासी अनिल उके के द्वारा 6 बाई 15 फिट मे अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था जहाँ हिताची बैंक का ए.टी.एम. लगाया जाना था। जिसकी सूचना जनपद पंचायत खैरलांजी मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरीशंकर डेहरिया को लगने पर उनके द्वारा उक्त संबंध में खैरलांजी तहसीलदार इंद्रेश तुमराली को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया। जिसके बाद तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व अमला मौके पर पहुंचा जहां अतिक्रमण की जानकारी लेकर एटीएम लगाए जाने को रोक लगाई गई। वही अवैध अतिक्रमण पाए जाने पर आवश्यक पंचनामा कार्यवाही की गई। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद लिल्हारे पटवारी राजस्व निरक्षक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद लिल्हारे ने पढ़ने से चर्चा में बताया कि उन्हें जैसे ही पता चला की अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है तो इसकी जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरलांजी जीएस डेहरिया को दी गई कि जनपद की भूमि पर एटीएम लगाया जा रहा है। उनसे कहा गया कि यह अतिक्रमण करना गैरकानूनी काम है किसी भी बैंक या संस्था का कब्जा करना ठीक नहीं है। जिस पर उन्होंने तहसीलदार को पत्र लिखा जिस पर यह कार्यवाही की गई है। श्री लिल्हारे ने बताया कि यह कार्य बिल्कुल गलत और अनुचित है ऐसा नहीं होना चाहिए। यह हमारी जनपद की भूमि है जिसे हमने सुरक्षित रखा है और निकट भविष्य में हम यहां पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाएंगे।

पटवारी सुशील धामगये ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरलांजी ने तहसील कार्यालय में जानकारी दी कि उनकी भूमि पर 6 बाई 15 वर्ग में अतिक्रमण किया जा रहा है जिस पर तहसीलदार के निर्देश पर मौका जांच कर निरीक्षण किया गया एवं मामले में पंचनामा बनाया गया है। यह निर्माण कार्य बालाघाट निवासी अनिल उके का है उनसे मोबाइल पर चर्चा की गई और उनके पास इसके संबंध में कोई अनुमति नहीं है इसलिए काम बंद करवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here