टीम इंडिया की खैर नहीं! वेस्टइंडीज ने टेस्ट में शामिल किया T20 में दोहरा शतक लगाने वाला सूरमा

0

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की शुरुआत 12 जुलाई से हो रहा है। सीरीज के पहले मैच के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे को पहली बार मौका मिला है जबकि रहकीम कॉर्नवाल की दो साल बाद वापसी हुई है। कॉर्नवाल की वापसी से वेस्टइंडीज की लाइनअप भारत के खिलाफ मजबूत होगी। रहकीम को ऑलराउंडर के तौर पर मौका मिला है। वह ऑफ ब्रेक गेंदबाजी के साथ अपनी तूफानी बैटिंग के लिए भी जाने जाते हैं।

30 साल के रहकीम कॉर्नवाल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि अब उन्हें वापसी का एक बेहतरीन मौका मिल गया है। रहकीम की वापसी के बाद निश्चित तौर पर रोहित शर्मा एंड कंपनी को उनके लिए रणनीति तैयार करनी पड़ेगी।

टी20 में जड़ चुके हैं दोहरा शतक

140 के किलो के भारी भरकम शरीर वाले रहकीम कॉर्नवाल बेशक दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ी नहीं होंगे लेकिन मैदान पर जब उनका बल्ला चलता है तो गेंदबाज पनाह मांगने लगते हैं। इसका एक उदाहरण साल 2022 का है जब उन्होंने टी20 में दोहरा शतक ठोक दिया था। रहकीम ने टी20 में दोहरा शतक लगाकर सनसनी मचा दी थी।

रहकीम ने यह कारनामा अमेरिकी टी20 टूर्नामेंट में किया था जब सिर्फ 77 गेंद में 205 रन कूट दिए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 22 चौके और 17 चौके लगाए। उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से अपना 200 रन पूरा कर लिया। सिर्फ पांच रन ही वह भाग कर लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here