OTT प्‍लेटफॉर्म्‍स पर होमोसेक्‍सुअल कंटेंट देख भड़कीं अमीषा पटेल, कहा- बच्‍चों के साथ बैठकर देखना मुश्‍क‍िल

0

अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘गदर 2’ को लेकर खूब सुर्ख‍ियां बटोर रही हैं। सनी देओल के साथ उनकी यह फिल्‍म 11 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच अमीषा फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर बहुत व्‍यस्‍त चल रही हैं। ‘कहो ना प्‍यार है’ से फिल्‍मों में डेब्‍यू करने वालीं अमीषा पटेल ने अपने हालिया इंटरव्‍यू में OTT प्‍लेटफॉर्म्‍स पर गुस्‍सा निकाला है। अमीषा का कहना है कि इन प्‍लेटफॉर्म्‍स पर एडल्‍ड कंटेंट को बढ़-चढ़कर दिखाया जा रहा है। ओटीटी पर गे, लेस्‍ब‍ियन और होमोसेक्‍सुअल कंटेंट की भरमार है और यह खासकर बच्‍चों के लिए सही नहीं है।

‘बॉलीवुड हंगामा’ से बातचीत में Ameesha Patel ने कहा कि अब वो दौर नहीं रहा, जब बच्‍चे अपने दादा-दादी के साथ बैठकर फिल्‍मों और टीवी का लुत्‍फ ले सके। हालात ऐसे हैं कि पर्दे पर कुछ भी देखते हुए बच्‍चों की आंखें ढकनी पड़ती हैं। एक्‍ट्रेस ने कहा कि लोग अच्‍छे और साफ-सुथरे सिनेमा के लिए इंतजार करते हैं। लेकिन यह तो साफ है कि ओटीटी ऐसा कुछ भी नहीं दे पा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here