बेटे से खून बदल कर भी नहीं लौटी जवानी, अमेरिकी अरबपति का अमर होने का सपना टूटा

0

अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहने वाले ब्रायन जॉनसन उम्र को बढ़ने से रोकने पर शोध कर रहे हैं। वह हमेशा जवान रहने का सपना देख रहे हैं। इसके लिए वह हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं। इस शोध में उन्होंने अपने किशोर बेटे के साथ खून की अदलाबदली की थी। उनका मानना था कि शायद उनके युवा बेटे का खून उन्हें जवान रख सके, लेकिन इसमें उन्हें नाकामी हाथ लगी है। इसके बाद उन्होंने ‘ब्लड बॉय’ प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है। इसके मुताबिक उन्हें कोई लाभ नहीं मिला।

ब्रायन ने ब्रेंट्री वेनमो नाम के एक बिजनेस की शुरुआत की थी, जिसे उन्होंने 10 साल पहले 8 करोड़ डॉलर में पेमेंट कंपनी पेपैल को बेच दिया था। अपने इस प्रोजेक्ट में उन्होंने अपने 70 साल के पिता रिचर्ड और 17 साल के बेटे टैलमेज के साथ खून की अदलाबदली की। पिछले सप्ताह उन्होंने ट्वीट किया कि उनके बेटे और पिता का एक लीटर खून बह गया है। टैल्मेज का प्लाज्मा जॉनसन की नसों में डाला गया। वहीं जॉनसन का प्लाज्मा उनके पिता रिचर्ड के शरीर में डाला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here