नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी लालबर्रा के वार्ड नं. १९ निवासी श्रीमती आबदा बी का मकान गत दो दिवस से हो रही अनवरत बारिश से शुक्रवार को दोपहर २ बजे धराशायी हो गया है जिससे मकान मालिक को हजारों रूपये का नुकसान हुआ है जिन्होने मुआवजा एवं पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने की गुहार शासन-प्रशासन से लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबर्रा के वार्ड नं. १९ निवासी श्रीमती आबदा बी चुड़ी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करती है जिनका मिट्टी का कच्चा मकान है जो जीर्णशीर्ण हो चुका है जिसमें निवास करती है, गत दो दिवस से हो रही अनवरत बारिश से मकान शुक्रवार को दोपहर २ बजे धराशायी हो गया है और यह मकान दिन के समय गिरा है अगर रात्रि के समय धराशायी होता तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था परन्तु दिन में गिरने से परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गये। मकान धराशायी होने से चुड़ी सहित अन्य सामग्री मिट्टी में दब जाने से आबदा बी को हजारों रूपये का नुकसान हुआ है साथ ही रहने के लिए जगह नही होने से परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा। पीडि़ता महिला श्रीमती आबदा बी चुड़ी बेचकर परिवार का पालन-पोषण करती है परन्तु वर्तमान समय तक उन्हे पीएम आवास योजना का लाभ भी नही मिला है जिसके कारण कच्चे मकान में रहकर जीवनयापन करना पड़ रहा है, शासन-प्रशासन से तत्काल मुआवजा दिलवाने के साथ ही पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।
दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच अनीस खान ने बताया कि गत दो दिनों से हो रही बारिश के कारण लालबर्रा के वार्ड नं. १९ निवासी आबदा बी का मकान क्षतिग्रस्त हो चुका है, पटवारी को जानकारी दे दी गई है प्रकरण तैयार कर मुआवजा दिलवाने के साथ ही पीएम आवास योजना का लाभ भी दिलवाया जायेगा।