बीते करीब 72 घंटे से अधिक समय से रुक रुक कर लगातार बारिश होने का क्रम बरकरार है जिसके कारण वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र के विभिन्न नाले उफान पर चल रहे हैं। जिसमें पुलिया पर से पानी गुजरने के कारण आवागमन बाधित हो गया है और कई ग्रामों का संपर्क आपस में टूट गया है ऐसे में लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है कि वह किस प्रकार से अपने कार्यों को पूर्ण करें। इस दौरान देखने में आ रहा है कि लोग अपने अतिआवश्यक कार्यों के लिए आवागमन कर रहे हैं परंतु नाले उफान पर होने से आवागमन बाधित हुआ पड़ा है। ऐसे में वह दूसरे मार्गो का सहारा ले रहे हैं परंतु कुछ ग्राम ऐसे हैं जिनके लिए दूसरे मार्ग भी नहीं है इस प्रकार की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। इस प्रकार से आगामी समय में भारी बारिश का मौसम विभाग के द्वारा बताया जा रहा है वही भीमगढ़ के भी गेट खोल दिए गए हैं ऐसे में नदियों का जलस्तर बढ़ने से नालों का पानी रुक गया है यह एक और कारण है कि पानी नालों में अभी बढ़ते जा रहा है। जिसके कारण वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र के कई मार्ग अवरूद्ध है।
रानी अवंती नाले पर से जा रहा पानी
वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरमाली से साकड़ी मार्ग पर करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर रानी अवंती नाला बना हुआ है जो बीते करीब 24 घंटे से उफान पर है। यह नाले पर पानी 3 जुलाई की दोपहर करीब 3 बजे से बढ़ना प्रारंभ हुआ था जो वर्तमान तक यथावत बना हुआ है जहां पर नाले के ऊपर करीब 3 फीट से ज्यादा पानी बह रहा है और दोनों तरफ से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। यह मार्ग डोगरमाली को महाराष्ट्र से जोड़ता है जहां से लोग अपने उपचार व अन्य कार्यों के लिए गोंदिया महाराष्ट्र की ओर जाते हैं क्योंकि वहां से वह पास पड़ता है। वैसे ही सेलवटपार बेनी सतोना पांचूटोला चंगेरा सहित अन्य ग्राम के लोग डोगरमाली या वारासिवनी अपनी सब्जी व अन्य चीजें बेचने के लिए आ पा रहे हैं ऐसे में वह भी नहीं जा पा रहे हैं। साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र स्कूल वह अन्य शासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी भी ग्राम में नहीं पहुंच पा रहे हैं जिसे पूरी तरह सेवा बाधित है। इसमें ग्राम साकडी पुल के पहले भी स्थित एक नाले पर से पानी जाने पर ऐसे में इन ग्रामों के लोग महाराष्ट्र भी नहीं जा पा रहे हैं वर्तमान में इन लोगों के द्वारा शासन से पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की जा रही है।
वारासिवनी लालबर्रा मार्ग हुआ अवरुद्ध
वारासिवनी लालबर्रा राज्य मार्ग पर नगर मुख्यालय व ग्राम पंचायत मुरझड़ के मध्य में बहने वाला टोण्डिया नाल वर्तमान में भरकर जा रहा है जिसमें करीब 3 फीट पानी पुलिया के ऊपर से गुजर रहा है। जहां पर आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग वारासिवनी को महानगरों से जोड़ता है वही दैनिक कार्यों एवं जरूरतों के लिए नेवरगांव सहित आसपास की एक दर्जन पंचायतों के द्वारा वारासिवनी रोजाना आवागमन किया जाता है। उक्त लोगों के लिए बाधा खड़ी हो गई है जहां पर दोनों तरफ से आवागमन पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है वही देखे तो अन्य दूसरा मार्ग भी नहीं है कि उक्त स्थान के लोग आसानी से वारासिवनी आना-जाना कर सके। जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी है जिनके द्वारा अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए दूसरे मार्ग की खोज की जा रही है।
5 वर्ष पहले दोनों मार्गों का हुआ था निर्माण
वारासिवनी लालबर्रा राज्य मार्ग एवं डोंगरमाली साकडी मार्ग का निर्माण करीब 5 वर्ष पूर्व किया गया था। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा निर्माणकर्ता एजेंसी से मार्ग पर पड़ने वाले टोण्डिया नाला और अवंती नाला की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की गई थी परंतु इस और जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण प्रतिवर्ष इन्हें भारी वर्षा के दौरान नाले उफान पर होने से आवागमन बाधित होने वाली समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। जिस पर उनके द्वारा उक्त पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने जाने की मांग की जा रही है।
पुलिस प्रशासन मुस्तैद
3 दिनों की लगातार बारिश के कारण वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन एवं बाढ़ आपदा प्रबंधन समिति पूरी तरह मुस्तैद है। लगातार नदी नालों के हाल-चाल पता किए जा रहे हैं और मौका निरीक्षण कर अधिक आवागमन वाले मार्ग पर पुलिस की मुस्तैदी करा दी गई है ताकि लोग उफनती नालों में आवागमन ना करें। वही सुरक्षा के समस्त इंतजाम कर क्षेत्र में नजर बनाए रखे हुए हैं।
पंकज एडे ने पदमेंश से चर्चा में बताया कि नाले के ऊपर पानी जा रहा है लोगों को आने जाने की समस्या है ऐसे में आने जाने की कोशिश बहुत सारे लोग कर रहे हैं किंतु नाले के दोनों तरफ भीड़ बहुत है और आवागमन बंद पड़ा हुआ है ऐसे में लालबर्रा से संपर्क टूटा हुआ है। दूसरे मार्गो का उपयोग करना पड़ रहा है जहां से दूरी तय करनी पड़ रही है। लालबर्रा जाने के लिए नगर से जितने भी मार्ग हैं उन पर यह नाले का प्रभाव बना रहता है क्योंकि दूसरे ग्रामों से भी यह नाला निकल कर आता है। यह राज्य मार्ग है जिसकी हाइट बढ़ानी चाहिए।
अधिवक्ता आनंद बिसेन ने बताया कि यह मार्ग पर कई वर्षों की समस्या है हम हर बार देखते हैं कि बारिश में यहां पर बाढ़ आ जाती है और यह मार्ग बंद हो जाता है वर्तमान में 3 फीट से अधिक पानी बह रहा है। हमारे लिए दो कलंक थे जिसमें कटंगी रोड का एक कलंक खत्म हुआ है परंतु यह दूसरा कलंक है जहां पर ऊंचा पुलिया बनना चाहिए ताकि आवागमन बाधित ना हो। परंतु अभी आवागमन बंद है और थाना प्रभारी का धन्यवाद कि उन्होंने पुलिस मुस्तैद कर रखी हुई है सुरक्षा के इंतजाम है।
संत लिल्हारे ने बताया कि यह डोंगरमाली से सतोना मार्ग पर स्थित नाला है जो करीब 12 से 15 ग्रामों को जोड़ता है परंतु अभी सभी का संपर्क टूटा हुआ है। लोग आना जाना नहीं कर पा रहे हैं मार्ग में दोनों तरफ लोग खड़े हुए हैं बेनी सतोना के लोग डोगरमाली बाजार सब्जी लेकर नहीं आ पा रहे हैं ऐसे में उन्हें काफी समस्या है क्योंकि कच्चा व्यापार है। नाला भी कल से भरा हुआ है परंतु बेनी सतना सहित अन्य ग्रामों में शिक्षा स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ चुकी है। यह मार्ग पर जो पुलिया है उसको ऊँचा बनाने के लिए कई बार कहा गया है परंतु कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण लोग प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी परेशान हो रहे हैं।