नवविवाहिता भारती कमरे की जहरीली वस्तु के सेवन से मौत

0

बालाघाट किरनापुर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम साल्हे में नवविवाहिता श्रीमती भारती पति सोहनलाल कावरे 23 वर्ष ने की जहरीली वस्तु के सेवन करने से मौत हो गई ।।5 अगस्त को इस नवविवाहिता द्वारा घरेलू विवाद के मानसिक तनाव में आकर जहरीली वस्तु का सेवन करना बताया जा रहा है ।किरनापुर पुलिस ने इस मृतिका नवविवाहिता भारती कावरे की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है औरआगे जांच शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारती का मायका ग्राम जामड़ी का है। जिसका विवाह मार्च 2021 में सोहनलाल कावरे ग्राम साल्हे निवासी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था और शादी के बाद से भारती अपने ससुराल में पति सास ससुर अन्य लोगों के साथ रहने लगी थी यह भी बताया गया है कि भारती के साथ ससुराल में उसके ससुर को छोड़ कर के पति सहित अन्य का व्यवहार ठीक नहीं था। भारती को ससुराल के लोग परेशान कर रहे थे।उसे घरेलू बातों को लेकर आए दिन परेशान किया जा रहा था। संभवतः 5 अगस्त को सुबह घरेलू विवाद के मानसिक तनाव में आकर भारती ने खेत में छिड़काव की जाने वाली कीटनाशक दवाई का सेवन कर ली। पति और उसके ससुराल वालों ने घर में भारती को बेहोश और उसके मुंह से झाग निकलते देखें और उसे उपचार हेतु गोंदिया ले जा रहे थे जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। जिसकी लाश को ग्राम साल्हे ला रहे थे। भारती के पिता यशवंत बाहे को शक हुआ कि उसकी बेटी भारती को उसके ससुराल वालों ने जहर खिला कर मार दिए है। तब उसने बेटी भारती की लाश को किरनापुर बुलवाया। यशवंत बाहे ने किरनापुर पुलिस थाना में रिपोर्ट की थी। उप निरीक्षक देवकठ सोनी ने नायब तहसीलदार कन्हैया लाल टेकाम से मृतिका भारती की लाश का पंचनामा कार्रवाई करवाएं और लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here