जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में आने वाली हालोन नदी में डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची की बहने से मौत हो गई । मृत बच्ची डिंपल पिता प्रह्लाद धुर्वे ग्राम मोहरई निवासी है। 5 अगस्त को 11:00 बजे करीब यह घटना उस समय हुई जब इस मासूम बच्ची को उसके परिवार के लोग हालोन नदी किनारे खेत लेकर आए थे। गढ़ी पुलिस ने इस मासूम बच्ची की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मोहरई निवासी प्रहलाद धुर्वे अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते हैं जिनके परिवार में पत्नी और इकलौती बेटी डिंपल के अलावा अन्य लोग है ।बताया गया है कि प्रहलाद का खेत मोहरई के नदीटोला स्थित हालोन नदी किनारे हैं और खेत की मेड के किनारे से ही हालोन नदी बहती है। 5 अगस्त को प्रह्लाद धुर्वे अपने परिवार के साथ बेटी डिंपल को लेकर परहा लगाने के लिए हालोन नदी किनारे खेत आए थे। जिन्होंने मासूम बच्ची डिंपल को खेत की मेड में बैठा दिए थे और सभी लोग परहा लगाने लग गए थे। और उनका ध्यान डिंपल से हट गया था। 1 घंटे बाद जब प्रह्लाद धुर्वे के परिवार वालों को डिम्पल का ध्यान आया और उन्होंने डिंपल तरफ देखें डिंपल मेड पर नहीं थी।तब परिवार के लोगों ने डिंपल की खोजबीन शुरू की है। तेज बहाव में बह रही हालोन नदी किनारे डिंपल की खोज किये तब मौके से 500 मीटर दूर हालोन नदी किनारे एक झाड़ी में मासूम बच्ची डिंपल फंसी हुई दिखी ।जिसे बाहर निकाले डिंपल की मौत हो चुकी थी। संभावना व्यक्त की गई है कि डिंपल जो थोड़े थोड़े चलती थी वह खेलते हुए हालोन नदी तरफ चली गई। जिसकी नदी के तेज बहाव में बहाने से मौत हो गई ।इस घटना की रिपोर्ट प्रह्लाद धुर्वे 30 वर्ष ने गढ़ी थाना ने की थी। जहां से सहायक उपनिरीक्षक कमलदास परवार ने मौके पर पहुंचकर डिंपल की लाश बरामद की और पंचनामा कार्रवाई पश्चात डिंपल की लाश पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिये। आगे मर्ग जांच सहायक उपनिरीक्षक श्री परवार द्वारा की जा रही है।