ज्ञानवापी परिसर में पहुंची ASI टीम, आज भी जारी रहेगा सर्वे

0

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में एएसआई का सर्वेक्षण आज चौथे दिन भी जारी रहेगा। आज सावन माह का पांचवां सोमवार होने के कारण एएसआई की टीम सर्वे में ज्यादा समय लग सकता है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ज्ञानवापी परिसर का अपना वैज्ञानिक सर्वेक्षण जारी रखा है।हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी के मुताबिक, सावन माह के पांचवें सोमवार के कारण आज सर्वे कार्य में थोड़ा विलंब हो रहा है। हिंदू पक्ष के एक अन्य वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा कि ASI व्यवस्थित और वैज्ञानिक तरीके से सर्वेक्षण कर रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद वे कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेंगे। नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि फिलहाल ज्ञानवापी परिसर में 3 कब्रों की फोटोग्राफी, माप और मैपिंग की गई है, जिसमें GDPR मशीनों का उपयोग किया गया है। दूसरी ओर ज्ञानवापी सर्वे में अंजुमन इंतजामिया कमेटी भी पूरी तरह से सहयोग कर रही है।

कोर्ट की अनुमति के बाद सर्वे

गौरतलब है कि ज्ञानवापी परिसर में ASI द्वारा सर्वे का काम इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद किया जा रहा है। वजू खाना को छोड़कर काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण किया जा रहा है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गुरुवार को मुस्लिम पक्ष, अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें वाराणसी कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी एएसआई को सर्वे की अनुमति दे दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here