रतलाम में सर तन से जुदा’ के नारे लगाने वालों पर होगी रासुका की कार्रवाई – गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

0

रतलाम में पुलिस चौकी के सामने प्रदर्शन कर ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए जाने की घटना को प्रदेश शासन ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दो-टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोग किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे लोग यह समझ लें कि ये राजस्थान नहीं है और न ही यहां कांग्रेस की सरकार है। ये मध्य प्रदेश है और ऐसे आतंकी नारे लगाने वालों को चौबीस घंटे में पता चल जाएगा। संभल जाएं, नहीं तो क्या-क्या जुदा हो जाएगा, उनको समझ नहीं आएगा। एफआइआर दर्ज कर ली गई है। अपराधी चिह्नित हो गए हैं। जल्द ही वे पुलिस हिरासत में होंगे और एनएसए तक की कार्रवाई उन पर की जाएगी।

कमल नाथ को बताया चुनावी हिंदू

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ आगामी सोमवार 14 अगस्त को महाकाल की सवारी में शामिल होने जा रहे हैं। वह उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करेंगे। इस पर भी नरोत्तम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब क्यों, इससे पहले क्यों नहीं गए। महाकाल की सवारी तो आदिकाल से निकल रही है। अभी तक क्यों नहीं गए? वह (कमल नाथ) तो मध्य प्रदेश में लंबे समय से सांसद रहे हैं। लंबे समय तक केंद्रीय मंत्री रहे, मुख्यमंत्री रहे हैं। तब क्यों नहीं गए? अब दरअसल इसलिए जा रहे हैं, क्योंकि इनकी कांग्रेस पर संकट है। कांग्रेस को बचाने के लिए अब छद्म धर्मनिरपेक्षता वाली राजनीति कर चुनावी हिंदू बनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।

भाजपा सरकार जो कहती है, वो करती है

इंदौर में एक नाबालिग से रेप के आरोपित को सजा सुनाए जाने के मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम ने कहा कि इंदौर देहात के हातोद थाने का यह मामला है। सबको मालूम है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है, वह करती है। धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम बनाया। पोक्सो एक्ट भी इस मामले में लगाया है। आपके सामने यह जो सजा हुई है, इस सजा में धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम में पांच साल की सजा हुई, लेकिन अन्य धाराओं में 20 साल की पोक्सो एक्ट सहित आरोपी मोहम्मद साबिर को न्यायालय ने दंडित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here