कृषि कार्य के दौरान युवक की विद्युत करंट से मौत

0

मलाजखंड थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम नेवरगांव में एक युवक की खेत में विद्युत करंट से मौत हो गई। यह घटना कृषि कार्य के दौरान हुई। मलाजखंड पुलिस ने मृतक युवके हरिश्चंद्र पिता तुलसीराम राहंगडाले 24 वर्ष की लाश उसके घर से बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिश्चंद्र राहंगडालेअपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। और वह अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था ।जिसकी पिछले वर्ष ही शादी हुई है। यह भी बताया गया है कि हरिश्चंद्र के खेत के पास ही उसके बड़े पिता का खेत में मकान है। जहां विद्युत का टी सी कनेक्शन लिया गया है और इसी विद्युत कनेक्शन के माध्यम से कुएं में लगी मोटर से खेत में सिंचाई होती है। 9 अगस्त को 3:00 बजे करीब हरिश्चंद्र अपने खेत में पानी चलाने के लिए गया था किंतु शाम 7:00 बजे वह घर नहीं आया परिवार वालों ने हरिश्चंद्र की गांव में खोजबीन किए किंतु गांव में नहीं मिलने पर खेत तरफ उसे तलाश करने के लिए आए खेत की पार के किनारे हरिश्चंद्र मृत हालत में पड़ा हुआ था। जिसके हाथ हथेली और पेट में जले के निशान थे संभवतः टी सी विधुत कनेक्शन के तार के संपर्क में आने से हरिश्चंद्र की मौत हो गई। इस घटना की सूचना नंदलाल राहंगडाले 40 वर्ष ग्राम नेवरगांव निवासी ने मलाजखंड पुलिस थाना में दी थी। जहां से सहायक उपनिरीक्षक कैलाश उइके ने ग्राम नेवरगांव पहुंचकर मृतक हरिश्चंद्र की लाश उसके घर से बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सोप दिए। आगे मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here