लोग मर रहे हैं और तुमको सेक्स की पड़ी है… तबाह और चोटिल यूक्रेनी सैनिकों की जिंदगी में कैसे लौट रहा प्यार?

0

यूक्रेन की राजधानी कीव का एक दफ्तर है, एक 26 साल का पूर्व सैनिक उस दफ्तर में बैठा अपने मोबाइल पर एक वीडियो देख रहा है। वीडियो में वह एक महिला को किचन में किस करता हुआ नजर आ रहा है। यह सीन ‘रीसेक्स’ (ReSex) नामक एक चैरिटी के विज्ञापन का है जो शारीरिक और मानसिक यातना झेल रहे पूर्व सैनिकों की सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। पिछले साल मार्च में, युद्ध शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद, रूसी सेना ने यूक्रेनी शहर मारियुपोल पर हमला बोला था। देखते ही देखते पूरा शहर मलबे और कब्रिस्तान में बदल गया। शहर को बचाते हुए पूर्व नौसैनिक हलिब स्ट्राइज़्को (Hlib Stryzhko) ने मारियुपोल की तबाही को न सिर्फ अपनी आंखों से देखा बल्कि उसे झेला भी। बीबीसी की एक रिपोर्ट हलिब के बारे में विस्तार से बताती है।

युद्ध के दौरान हलिब एक ब्लास्ट की चपेट में आए जो एक इमारत की तीसरी मंजिल पर हुआ था। मलबे के नीचे दबने से उनका कूल्हा, जबड़ा, नाक टूट गए और वह बुरी तरह घायल हुए। उन्होंने बताया कि ब्लास्ट की गर्मी से उनका चश्मा उनके चेहरे पर ही पिघल गया था। रूसी सेना ने उसे गिरफ्तार कर लिया और युद्धबंदी बनाकर जेल में डाल दिया। कुछ महीनों बाद कैदियों की अदला-बदली में हलिब जेल से रिहा हुए और यूक्रेन लौटे। उन्होंने कहा कि कैद में उन्हें उचित मेडिकल देखभाल नहीं मिली। हलिब रिकवर हो रहे थे और इस दौरान ‘रीसेक्स’ ने उनसे संपर्क किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here