बैहर थाना अंतर्गत परसाटोला से मलाजखंड रोड पर स्थित ग्राम जता के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसलने से इस मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति घायल हो गए घायल दोनों व्यक्ति निलेश पिता मूर्ति मिंज 38 वर्ष और नयनसिह पिता बकतू कुमरे 32 वर्ष दोनों ग्राम भरूक कटंगी थाना बिरसा निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भूरूक कटंगी निवासी दोनों व्यक्ति निलेश और नयनसिह खेती किसानी करते है 11 अगस्त को दोनों व्यक्ति किसी काम से मोहगांव गए थे और मोहगांव में अपना काम निपटाकर दोनों मोटरसाइकिल में अपने घर भुरुक कटंगी जाने निकले थे तभी रात्रि 8:00 बजे परसवाड़ा से मलाजखंड रोड पर स्थित ग्राम जता के पास गोलाई में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसलने से दोनों व्यक्ति घायल हो गए और दोनों रोड किनारे घायल हालत में पड़े हुए थे किसी व्यक्ति ने इस दुर्घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी। 108 एंबुलेंस से दोनों घायल व्यक्ति को बिरसा के अस्पताल में ले जाकर भर्ती किया गया था 12 अगस्त को सुबह 9:00 बजे परिवार वालों को खबर मिलने पर वे लोग बिरसा अस्पताल पहुंचे दोनों घायल को बिरसा के अस्पताल से जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है।