पाकिस्‍तान 76 साल बाद बदलेगा भारत नीति! मुस्लिम देश दोस्‍ती को करेंगे मजबूर, क्‍यों कह रहे पाक व‍िशेषज्ञ

0

भारत और पाकिस्‍तान के बीच रिश्‍ते लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। पाकिस्‍तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत के साथ दोस्‍ती की कोशिश की थी लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनके प्रयासों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया था। पाकिस्‍तान ने कश्‍मीर की रट लगा रखी है और उसका कहना है कि जब तक भारत अनुच्‍छेद 370 को फिर से बहाल नहीं करता है, तब तक हम बातचीत नहीं करेंगे। अब पाकिस्‍तानी व‍िशेषज्ञों का कहना है कि देश में चुनाव के बाद पाकिस्‍तान करीब 76 साल से चली आ रही अपनी भारत नीति को बदलने के लिए मजबूर हो सकता है। पाकिस्‍तान को ऐसा करने के लिए सऊदी अरब और यूएई बाध्‍य कर सकते हैं।

पाकिस्‍तानी अखबार एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून के वरिष्‍ठ पत्रकार कामरान युसूफ कहते हैं कि पाकिस्‍तान ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह भारत के प्रति अपनी 76 साल से चली आ रही अड़‍ियल नीति को छोड़ सकता है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान को ऐसा करने के लिए अरब देश मजबूर कर सकते हैं जो अब पाकिस्‍तान के अंदर अरबों डॉलर के निवेश की तैयारी कर रहे हैं। कामरान ने कहा कि सऊदी अरब और यूएई दोनों ही देशों के साथ हाल के वर्षों में भारत की दोस्‍ती काफी मजबूत हो गई है। ये दोनों देश पहले भारत के खिलाफ हर मोर्चे पर पाकिस्‍तान की मदद करते थे लेकिन अब हालात बदल गए हैं।

पाकिस्‍तान को सऊदी और यूएई करेंगे मजबूर

कामरान ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्‍तान कंगाल हो चुका है और उसे व‍िदेशी दोस्‍त देश कर्ज देने से क‍िनारा कर चुके हैं। पाकिस्‍तान को वर्षों से यूएई और सऊदी अरब से कर्ज मिलता रहा था लेकिन अब यह बंद हो गया है। सऊदी और यूएई दोनों ही देशों ने साफ कह दिया है कि वे अब पाकिस्‍तान की सरकारी संपत्तियों को खरीदेंगे, उसके बदले में पैसा देंगे। यूएई ने कराची पोर्ट में 25 साल के लिए हिस्‍सेदारी खरीदी है और सऊदी अरब 3 अरब डॉलर का न‍िवेश ग्‍वादर में रिफाइनरी लगाने में करने जा रहा है।

वहीं सऊदी अरब का पाकिस्‍तान की रेको डिक की खदान में हिस्‍सेदारी खरीदने का प्‍लान है। यह पूरी डील दिसंबर तक होनी है जो केयर टेकर सरकार करेगी। कामरान ने बताया कि इन अरबों डॉलर के निवेश से इन दोनों देशों का पाकिस्‍तान की व‍िदेश नीति में प्रभाव काफी बढ़ जाएगा। यूएई की कंपनियों में बड़ी संख्‍या में भारतीय काम करते हैं और इनको अब पाकिस्‍तान को यूएई के दबाव में वीजा देना पड़ेगा। इससे पहले पाकिस्‍तान ने सुरक्षा कारणों से भारत के किसी भी नागरिक को ऐसे मामलों में वीजा देने से परहेज किया है। कामरान ने कहा कि सऊदी अरब और यूएई के साथ भारत की दोस्‍ती इस हद तक बढ़ गई है कि पाकिस्‍तान के कई बार कोशिश करने के बाद भी ओआईसी की बैठक नहीं बुलाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here