भाजपा आलाकमान द्वारा 39 विधानसभा के प्रत्याशियों की सूची जारी किए हुए अभी 24 घंटे का समय भी नही बीता है, वही पिछले कुछ वर्षो से लगातार प्रदेश की राजनीति में खासा दखल रखने वाली लांजी विधानसभा में पूर्व विधायक और वर्तमान में भाजपा के प्रबल दावेदार माने जा रहे रमेश भटेरे की टिकट कटने से उनके समर्थकों में जमकर आक्रोश है, और सैकड़ों की संख्या में रमेश भटेरे के समर्थक उनके बोलेगाँव आवास में जुट गए है और टिकट वितरण में पुनः विचार कर रमेश भटेरे को भाजपा का प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे है….वही जिला मुख्यालय से भी रमेश भटेरे के चाहने वालो का बोलगाव आगमन होने लगा है….
राजकुमार हटाओ-भाजपा बचाओ, भाजपा संगठन होश में आओ के लगे नारे –
लांजी में भाजपा प्रत्याशी के रूप में राजकुमार कर्राहे की घोषणा होते ही विरोध के स्वर भी सुनाई देने लगे है। आज सुबह से ही पूर्व विधायक भटेरे के समर्थकों ने मोर्चा खोल दिया। समर्थक और भाजपा से जुड़े लोग राजकुमार कर्राहे के विरोध में खड़े हो गए और रैली निकालकर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार हटाओ-भाजपा बचाओ, संगठन होश में आओ के नारे बुलंद किए। हालांकि यह विरोध और तस्वीर भविष्य में क्या रंग दिखाएगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन तीन माह पहले जीत की आस से टिकिट की घोषणा करने वाली पार्टी के लिए चिंतनीय हालत पैदा कर दिए है।