तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। लेकिन रक्षा बंधन की तारीख को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है। इस बार रक्षा बंधन का त्योहार 30 अगस्त को है या 31 अगस्त को मनाया जाएगा। वहीं बैंकों में छुट्टी किस (Bank Holiday Raksha Bandhan 2023) दिन है। कई शहरों में बैंक रक्षा बंधन के मौके पर 30 अगस्त को बंद (Bank Holiday) हैं। वहीं कई जगहों पर 31 अगस्त को बंद रहेंगे। अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम है तो उसे फटाफट निपटा लें। ऐसा नहीं करने पर आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए आपको बताते हैं कि किस शहर में कौन से दिन बैंकों में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023) की छुट्टी है।
30 अगस्त को इन शहरों में बंद हैं बैंक
रक्षा बंधन के मौके पर 30 अगस्त को शिमला और जयपुर में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 28 अगस्त को फर्स्ट ओनम के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। 29 अगस्त को कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बंद रहेंगे।
31 अगस्त को इन शहरों में छुट्टी
31 अगस्त को रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरु जयंती और पांग ल्हाबसोल के मौके पर देहरादून, कानपुर, लखनऊ, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। इसी तरह 31 अगस्त को यूपी के कई प्राइवेट बैंकों में छुट्टी रहेगी।