नगर मुख्यालय स्थित बजरंग मंदिर में सावन मास के शुभारंभ गत ४ जुलाई से संगीतमय अखण्ड रामायण पाठ जारी है जो इस वर्ष करीब २ माह तक निरंतर जारी है। इस अखण्ड रामायण पाठ के अवसर पर बजरंग मंदिर में रोजाना सुबह भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाता है एवं दिन में महिलाओं एवं रात्रि में पुरूष व युवा वर्ग के द्वारा शामिल होकर अखण्ड रामायण पाठ का वाचन किया जा रहा है जिससे नगर मुख्यालय भक्तिमय हो गया है। साथ ही सावन मास के अंतिम सोमवार २८ अगस्त को प्रात: ८ बजे बजरंग मंदिर से वैनगंगा नदी पोटियापाट धाम तक विशाल कावड़ यात्रा डीजे की धुन पर निकाली जायेगी और कावडिय़े वैनगंगा नदी से जल लाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं पूजन-अर्चन कर धर्मलाभ अर्जित करेगें जिसकी तैयारी समिति के द्वारा पूरी कर ली गई है। आपकों बता दे कि सावन मास के प्रारंभ होते ही नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में स्थित शिव मंदिर व शिवालयों में श्रध्दालुओं के द्वारा रोजाना अखण्ड रामायण पाठ व विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है साथ ही समितियों के माध्यम से कावड़ यात्रा निकलकर वैनगंगा नदी पोटियापाट व अन्य स्थानों से जल लाकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक व पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। इसी तरह बजरंग मंदिर समिति लालबर्रा के द्वारा भी सावन मास के अंतिम सोमवार २८ अगस्त को मंदिर से विशाल कावड़ यात्रा निकाली जायेगी और वैनगंगा नदी पोटियापाट घाट से जल लाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। दूरभाष पर चर्चा में बजरंग मंदिर समिति सदस्य पवन नामदेव ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सावन मास के अवसर पर नगर मुख्यालय में स्थित बजरंग मंदिर में गत दिवस से अखण्ड रामायण पाठ जारी है जिसका वाचन संपूर्ण सावन मास की समाप्ति तक जारी रहेगा और प्रतिदिन दिन में महिलाओं व रात्रि के समय पुरूष व युवा वर्ग के द्वारा संगीतमय अखण्ड रामायण पाठ पढ़ा जा रहा है। साथ ही यह भी बताया कि सावन मास के अंतिम सोमवार २८ अगस्त को प्रात: ८ बजे मंदिर प्रांगण से विशाल कावड़ यात्रा निकलेगी जो वैनगंगा नदी पोटियापाट घाट पहुंचेगी जहां से कावड़ में जल लाकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक व पूजा अर्चना की जायेगी और दो माह से जारी अखण्ड रामायण पाठ का रक्षाबंधन पर्व के दुसरे दिन ३१ अगस्त को हवन-पूजन व महाप्रसादी वितरण के साथ समापन किया जायेगा।