बीमा सेक्टर में होगी Jio Financial Services की एंट्री, जानें एजीएम की बड़ी बातें

0

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एजीएम शुरू हो चुकी है। मुकेश अंबानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 46 वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि “नया भारत आत्मविश्वास से भरा है। यह भारत अजेय और अथक है। भारत एक अग्रणी राष्ट्र के रूप में उभरेगा। भारत की जी 20 की अध्यक्षता ऐतिहासिक है।” मुकेश अंबानी ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता ने देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि “रिलायंस ने पिछले 10 वर्षों में संचयी रूप से 150 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है।”

मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जियो एयरफाइबर सितंबर में पड़ने वाली गणेश चतुर्थी पर लॉन्च होगा। मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो के डेटा की खपत हर माह 25 जीबी प्रति यूजर हो गई है। इस कारण जियो नेटवर्क पर डेटा की खपत 1100 करोड़ जीबी प्रति माह पर पहुंच गई है। मुकेश अंबानी ने बताया कि देश के 96 प्रतिशत इलाकों में जियो 5G की सेवा पहुंच चुकी है। दिसंबर तक जियो 5 जी की सेवा देश के हर कोने में पहुंच जाएगी। इसके अलावा एक बड़ा ऐलान करते हुए मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो फाइनेंसियल सर्विसेज ब्लॉकचेन और CBDT आधारित प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी। कंपनी लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में भी जल्द निवेश करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here