हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) में एक बार फिर धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही पूरे नूंह जिले में 15 सितंबर को सुबह 10.00 बजे से 16 सितंबर को रात 12 बजे मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया। लोगों से शुक्रवार की जुमे की नमाज घर में ही अदा करने की अपील की गई है। नूंह एसपी (Nuh SP) ने समाचार एजेंसी ANI को यह जानकारी दी।
मामन खान की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन अलर्ट
नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान (Maman Khan) की गिरफ्तारी के बाद ये पाबंदियां लगाई गई हैं। प्रशासन अलर्ट पर है।
गत 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी। इसी मामले में पुलिस की विशेष टीम ने मामन खान को गुरुवार को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। उसे आज नूंह जिला अदालत में पेश किया जाएगा।
नूंह हिंसा की जांच कर रही एसआईटी ने फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन को 25 अगस्त को नोटिस देकर 31 अगस्त को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। बुखार से पीड़ित बताकर मामन जांच में शामिल नहीं हुए थे। एसआइटी ने पांच सितंबर को दूसरी बार नोटिस दी और दस सितंबर को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया, लेकिन वह फिर नहीं आए।