केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, जो रूट और विराट कोहली. इस नामों को एक साथ जोड़ने का मतलब मॉडर्न क्रिकेट के ‘फैब 4’ से है. उस चौकड़ी से है जो दुनिया की किसी गेंदबाजी लाइनअप को तहस नहस करने में सक्षम है. जिनके लिए रन और रिकॉर्ड जैसी चीजें मायने नहीं रखती. ये अगर क्रीज पर हों तो रन और रिकॉर्ड इनके साथ साथ चलते हैं.
बहरहाल, यहां हम बात करेंगे इस फैब 4 के नए साल यानी 2021 में प्रदर्शन की. इस चौकड़ी में 3 नए साल में अब तक अपना जलवा दिखा चुके है. रन लूट चुके हैं. शतक भी फोड़ चुके हैं. केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट ने साल 2021 का धमाकेदार आगाज किया है. ऐसे में सभी को इतंजार बस भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से रन फूटने का है.
2021 में केन, स्मिथ, रूट का धमाका
साल 2021 में रनों और शतकों के खेल की शुरुआत सबसे पहले फैब 4 में केन विलियम्सन ने की, जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ते हुए 238 रन बनाए. न्यूजीलैंड के कप्तान की शुरुआत को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी अच्छे से बरकरार रखा. स्मिथ ने भारत के खिलाफ खेली सीरीज में शानदार सैंकड़ा जड़ते हुए 131 रन की पारी खेली साथ ही 2 अर्धशतक भी जमाए. अब बारी इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट की थी और इन्होंने भी गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक और फिर दूसरे में शतक जड़कर नए साल का जोरदार स्टार्ट किया है.
विराट के बरसने का इंतजार
यानी, फैब फोर के 3 सिपाहसलारों के अपना जौहर दिखाने के बाद अब सबकी नजरें विराट कोहली पर हैं. विराट ने नए साल में अभी एक भी मुकाबला नहीं खेला है. नए साल पर उनके क्रिकेट सफर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से होगी. और, बहुत मुमकिन है कि 4 टेस्ट की इस सीरीज में कोहली भी अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाते नजर आएंगे.