राशन में कटौती करने पर चार गांव के ग्रामीणों में आक्रोश

0

अगस्त माह का और सितंबर माह के राशन में कटौती किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने आज 25 सितंबर को ग्राम पंचायत एक एकोडी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पूसूटोला मैं संचालित सरकारी उचित मूल्य की दुकान में जमकर हंगामा किया। साथ ग्रामीण ने सेल्समैन पर राशन में कटौती किए जाने का आरोप लगाकर कलेक्टर सब को शिकायत करने की चेतावनी दी। आपको बता दे की सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल के कारण अगस्त और सितंबर माह में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सस्ते राशन का वितरण नहीं हो पाया। सोमवार 25 सितंबर को जैसे ही दुकान खुलने की सूचना मिली तो ग्रामीणों की भीड़ राशन लेने उमड़ पड़ी। भारी भीड़ और धक्का मुक्की के बीच गरीब हितग्राही बेजा परेशान होते नजर आए। वहीं उन्होंने सेल्समेन पर कम राशन वितरण किए जाने का आरोप भी लगाया है। ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत एकोडी सरकारी उचित मूल्य की दुकान में दंदुटोला, पुसुटोला, उमरटोला और एकोड़ी के ग्रामीण राशन लेने आते हैं। यहां 601 कार्डधारक हितग्राहियों को सस्ते राशन का वितरण किया जाता है। लेकिन अगस्त और सितंबर माह में राशन का वितरण नहीं हो पाया है। वहीं सितंबर माह भी अब बीतने को है। ऐसे में सहकारी समिति में राशन लेने ग्रामींणों का हुजूम उमड़ रहा है। लेकिन आवंटन की कमी होने के कारण विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है।

कलेक्टर साहब से करेंगे शिकायत= अनीता बिसेन
ग्राम एकोड़ निवासी अनीता बिसेन नहीं बताया कि यहां पर राशन लेने के लिए आए थे। लेकिन भीड़ होने के कारण राशन नहीं मिल पा रहा है अगस्त माह का भी राशन नहीं मिल पाया है और सितंबर माह का राशन मिल तो रहा है लेकिन आधा ही देने की बात कही जा रही है जब पूछा गया सेल्समैन से तो उनके द्वारा बताया गया कि राशन ही नहीं पहुंचा है और कम आई है। हम लोग चाहते हैं कि हमें 2 महीने का राशन पूरा चाहिए पिछले महीने उनकी हड़ताल होने की वजह से इनके द्वारा राशन का वितरण नहीं किया गया और सोसायटी बंद रखी गई थी। पूरा राशन भी नहीं दिया जा रहा है। इसकी हम शिकायत करेंगे।

पांच पांच किलो काटकर दिया जा रहा राशन= शिवचरण हट्टेवार
उमरटोला निवासी शिवचरण हट्टेवार ने बताया की यहां पर राशन लेने के लिए आए थे राशन मिल तो रहा है लेकिन काट के दे रहे हैं 5-5 किलो और राशन कम आने का हवाला देते हैं। यह सिलसिला तीन माह से चल रहा है। पांच-पांच किलों काट कर राशन दिया जा रहा है, जो गलत है। जब सेल्समैन को बोला गया तो उनके द्वारा कहा गया कि जब गेहूं आएगा तो राशन पूरा मिलेगा। लेकिन गेहूं अभी सोसाइटी में पहुंच ही नहीं रहा है। इतने कम राशन में परिवार का गुजारा नहीं हो पाता है। पूरा राशन दिया जाना चाहिए।

दो माह का पूरा मिलना चाहिए राशन= लिंबा बाई कावरे
उमरटोला निवासी लिंबाबाई कावरे ने बताया की जहां पर राशन लेने के लिए आए थे। दो माह से राशन नहीं मिला है। पिछले माह हड़ताल है कहकर राशन वितरण नहीं किया गया है। अब सितंबर माह के अंत में दुकान खुली है तो पर्याप्त राशन नहीं दिया जा रहा। दोनों माह का एक मुश्त राशन दिया जाना चाहिए। ऐसी ही राशन दुकान में चला रहा तो इसकी शिकायत की जाएगी और मांग की जाएगी की राशन दो माह का ही पूरा मिले।
तीन माह से कटौती कर दिया जा रहा राशन= दशरथ कटरे
एकोडी निवासी दशरथ कटरे ने बताया कि हमें राशन बिल्कुल भी नहीं मिला है दो माह से राशन मिल ही नहीं रहा है और सितंबर माह का राशन हमें कटौती कर दिया जा रहा है राशन कटौती करने के कारण यहां पर ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने बताया की तीन माह से राशन में कटौती की जा रही है इसकी शिकायत भी की गई है उसके बावजूद भी राशन कटौती करके ही दी जा रही है यही हाल रहा तो चार गांव के ग्रामीणों के साथ इस सोसायटी की शिकायत की जाएगी। राशन कटौती के कारण बहुत परेशानी जा रही है और इस महंगाई में कटौती करना बहुत गलत है हमारी मांग है कि हमें राशन पूरा दिया जाना चाहिए।

601 हितग्राही में 56 क्विंटल ही मिला है राशन = चमन टेकाम
इस पूरे मामले में सोसायटी सेल्समेन चमन टेकाम ने बताया कि राशन ऊपर से ही कमा रहा है। दो दो किलो गेहूं मिल रहा है । गेहूं 18 कुंटल आना था तो 9 कुंतल ही आया और अगस्त में हड़ताल होने के कारण राशन काटा है इस महीने में आने वाला है जैसे ही राशन आएगा तो अगस्त माह का भी राशन दिया जाएगा उन्होंने आगे बताया की उनके सोसायटी में चार टोलों के 601 हितग्राही पंजीकृत है। जिनके लिए प्रति माह में करीब 126 क्विंटल राशन (गेंहू-चांवल) की डिमांड होती है। लेकिन उनकी सोसायटी में महज 56 क्विंटल ही राशन आया है। वहीं उन्हें सभी हितग्राहियों को इस माह राशन वितरण किया जाना है। इस कारण वे कम राशन का वितरण कर रहे हैं। वहीं पर्याप्त मात्रा में आवंटन आने पर सभी को राशन वितरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here