पुलिस थाना वारासिवनी के सभाकक्ष में 27 सितंबर को गणेश उत्सव समिति के सदस्यों की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें बड़ी संख्या में नगर के विभिन्न स्थानों पर प्रतिमा विराजित का गणेश उत्सव मना रहे समितियां के सदस्य उपस्थित हुए जिन्हें पुलिस प्रशासन के द्वारा आगामी हवन पूजन और विसर्जन के कार्यक्रम की जानकारी ली गई। जिस पर सभी ने अपनी जानकारी दी कि उनके द्वारा आगे कौन से कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और विसर्जन कब कहां किया जाएगा। यह बैठक गणेश विसर्जन के साथ-साथ ईद मिलादुद्दीन नबी पर्व को लेकर किया गया क्योंकि 28 सितंबर और 29 सितंबर को दोनों पर्व साथ में मनाया जाएंगे ऐसे में शांति व्यवस्था बनी रहे जिसको ध्यान में रखते हुए यह बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी सदस्य व नगरवासी मौजूद रहे।