मतदान अधिकारी दो और तीन का प्रशिक्षण जारी

0

शंकर साव पटेल शासकीय महाविद्यालय वारासिवनी में तीन दिवसीय मतदान अधिकारी क्रमांक 2 और 3 का प्रशिक्षण जारी है जिसका समापन 29 सितंबर को किया जाएगा। इस दौरान निर्धारित मतदान अधिकारी क्रमांक 2 और 3 को प्रशिक्षण दिया जा रहा है की किस प्रकार से उन्हें विधानसभा चुनाव में मतदान अधिकारी दो और तीन के कार्य संपादित करने हैं। ऐसे में किस प्रकार से वह अपने दस्तावेजों व अन्य चीजों का संकलन व संधारण करें जिसके लिए मास्टर ट्रेनर वीके सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें कार्यवाही को विस्तृत रूप में बताया जा रहा है तो वहीं मशीन के माध्यम से प्रैक्टिकल भी करवाया जा रहा है। पदमेश से चर्चा में मास्टर ट्रेनर वीके सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय मतदान अधिकारी दो और तीन का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो 26 27 और 29 सितंबर को है। इस दौरान मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण में बताया जा रहा है कि वह कैसे कार्य करेंगे और उनके कार्य क्या कार्य होंगे। इस दौरान दो पाली में प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया जा रहा है जिसमें पहली पाली में थ्योरी के रूप में प्रक्रिया समझाई जा रही है तो वहीं दूसरी पाली में प्रैक्टिकल के रूप में बताया जा रहा है और प्रतिदिन अलग-अलग बैच का प्रशिक्षण रखा गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here