संगीत में श्री नंद जी श्री महाराज की कथा का आयोजन

0

29 सितंबर को पुजारी स्वर्गीय श्री बांगर जी महाराज की स्मृति में जिला सेन नई समाज के द्वारा गर्रा स्थित श्री विट्ठल रुक्मिणी सेन मंदिर में पांच दिवसीय संगीतमय श्री नंदा जी सेन महाराज की कथा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कलश यात्रा निकालकर नगर का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची जहां पर पंढरपुर गुरुवर्य बांगर जी महाराज द्वारा कथा का प्रारंभ किया गया। सेन समाज जिला अध्यक्ष मदनलाल चावके ने बताया कि यह हमारा पांच दिवसीय कार्यक्रम है जो 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगा। यह कथा बालाघाट में पहली बार है इस आयोजन का उद्देश्य यह है कि हमारा समाज राष्ट्र में सामाजिक क्रांति सुधार या परिवर्तन होना चाहिए उसमें सबसे पहले निचले पायदान में है उनमें जागरूकता लाने और सामाजिक बांधों को जोड़ने की दृष्टि से यह आयोजन किया गया है और वह लोग आए और सेन महाराज कथा का आनंद ले और उसके साथ ही यह जानकारी भी प्राप्त करें कि हमारे समाज में कौन-कौन महापुरुष है उनके बारे में भी जाने और लोग जागरुक हो और अपने जीवन में उसका उपयोग करें। उन्होंने आगे यह भी बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा निकालकर की गई है और 3 अक्टूबर को इसका समापन होगा और उसी दिन हमारे समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राएं हैं। छात्र-छात्राओं की हौसला उपजाई के लिए उनका सम्मान समारोह किया जाएगा। और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मान देने के लिए सेन समाज के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा जी, पूर्व विधायक डॉक्टर आई एम पी वर्मा, साथी सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सेन का भी आगमन हो रहा है। इस दौरान युवा प्रदेश अध्यक्ष सेन समाज दीपक बंदेवार, कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर भुनेश भारद्वाज,जिला अध्यक्ष मदनलाल चावके, एन एल जुझारे, राजन दास भारद्वाज, दो पीतांबर उरकुड़े, मनोज पारधी, डी एल श्रीवास, अधिवक्ता बाबूलाल सराठे, अधिवक्ता अशोक वाट, यशवंत राव लक्षणे, धनीराम उसराठे, ईश्वरी प्रसाद भारद्वाज, पीतांबर चौधरी, अशोक सेन, उपाध्यक्ष सत्यनारायण श्रीवास, उपाध्यक्ष डॉ डॉ डी आर सीवानकर, आत्माराम चन्ने, भोजराज सेन, विजय सूर्यवंशी, नवनीत लंजावर, रवि ठाकुर, सुभाष मधुकर सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here