जिला प्रभारी सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के ली बैठक

0

विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज होती नजर आ रही है। इसी कड़ी में बालाघाट जिले के प्रभारी परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश शासन दयाशंकर सिंह का 29 सितंबर को वारासिवनी में आगमन हुआ इस दौरान नगर के वार्ड नंबर 4 बालाघाट रोड स्थित गणेश मंदिर में भाजपा नगर और ग्रामीण मंडल के तत्वाधान में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा के 237 बूथ के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला प्रभारी को ज्ञापन सौप कर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल के भाजपा में शामिल नहीं किए जाने की मांग करते हुए विरोध स्वरूप नारेबाजी की गई। जहां पर उत्तर प्रदेश से पहुंचे सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की गयी नारेबाजी पर आक्रोशित हो गए जिस पर प्रभारी और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई जिसे उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा शांत कराया गया। इसके बाद नाराज कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला प्रभारी से मुलाकात कर उन्हें अपने विरोध की वजह विस्तार पूर्वक समझाई गई जिसे प्रभारी के द्वारा शीर्ष नेतृत्व तक उनकी बात एवं भावनाओं को पहुंचने का आश्वासन दिया गया। उत्तर प्रदेश शासन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि परिचय का कार्यक्रम था और यहां पर सभी से हमारे द्वारा परिचय प्राप्त किया गया क्योंकि हमें बालाघाट जिले में चुनाव संपन्न करने तक रहना है। जिसमें सभी की बात हमने सुनी है उसका निराकरण किया जाएगा पार्टी और कार्यकर्ता के बीच हमारा काम सेतु का है जिसमें कार्यकर्ता की बात हम पार्टी के नेतृत्व तक व पार्टी के निर्देश कार्यकर्ता तक पहुंचाते हैं उसका पालन करवाते हैं। विधायक प्रदीप जायसवाल के शामिल होने या मुख्यमंत्री के दौरे के बारे में हमें कोई जानकारी न होने से हम कुछ नहीं कह सकते हैं पर यह पार्टी का विषय है वह निर्णय लेंगे किसे ज्वाइन करना है किसे नहीं करना है हमें प्रभारी के रूप में काम करना है। श्री सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं के द्वारा हमें जो ज्ञापन दिया गया है उसमें कार्यकर्ता ने अपने मन की भावना लिखी है उससे हम अपने नेतृत्व को अवगत करवाएंगे। जो बात रही नारेबाजी की तो कुछ नहीं हमारे यहां जब तक टिकट नहीं मिलती तो लोग बहुत नारे लगाते हैं परंतु टिकट मिलते ही उसे जीतने के लिए कार्य करते हैं। किसे चुनाव लड़ना है यह पार्टी तय करेगी क्योंकि इसमें समाज क्षेत्र व्यक्ति सभी चीज देखकर निर्णय लिया जाता है हम 150 से अधिक सीट के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं पार्टी की अपनी रणनीति है किसी के कहने से कुछ नहीं होगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल पुर्व अध्यक्ष रमेश रंगलानी पूर्व विधायक ओमकार सिंह बिसेन अजय बिसेन छगन हनवत शैलेन्द्र सेठी निरंजन बिसेन जनपद अध्यक्ष माया उइके मंडल अध्यक्ष ग्रामीण प्रदीप शरणागत नगर दीप चौहान खैलांजी नरेन्द्र शुक्ला मुरतसिंह पारधी राजेन्द्र कोहाड़ नितिन बंटी शेंद्रे समीर बिसेन सौरभ पटेल योगेश व्यास केशव बैश नीतू अग्रवाल नियाज़ अली सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here