शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का बॉक्स ऑफिस पर अब भी जलवा जारी है। चार साल के बाद बड़े पर्दे पर वापस लौटे किंग खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सच में बॉलीवुड के किंग हैं। ‘पठान’ के बाद शाहरुख की दूसरी फिल्म ‘जवान’ ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। ‘जवान’ फिल्म ने ब्लॉकबस्टर फिल्मों का भी मात दे दी है। इतने दिनों से बॉक्स ऑफिस टिकी ‘गदर 2’ ने भी आखिरकार ‘जवान’ के आगे घुटने टेक दिए हैं। ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के 25वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।