आमाटोला से ददिया पहुंच मार्ग पर बना पुल हुआ क्षतिग्रस्त

0

नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत ददिया से आमाटोला पहुंच मार्ग स्थित पुल में गत दिवस हुई अनवरत बारिश से बाढ़ आने के कारण पुल एवं सडक़ क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिससे लोगों को आने-जाने में खासा परेशानियों कासामना करना पड़ रहा है। वहीं अगर कोई बड़ा ओवरलोड वाहन गुजरता है तो पुल पुरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हो सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। आपकों बता दें कि ग्राम पंचायत ददिया से आमाटोला तक पहुंचने के लिए विगत वर्ष पूर्व मंडी नीधि से लाखों रूपयों की लागत से डामरीकरण सडक़ एवं नदी में पुल का निर्माण किया गया है परन्तु निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नही होने से गत दिवस हुई तेज बारिश में नदी में आई बाढ़ के कारण पुल एवं सडक़ क्षतिग्रस्त हो चुकी है एवं एक साईड से पुल के नीचे की मिट्टी भी बह चुकी है जो दुर से दिखाई नही देता है अगर कोई वाहन जिस स्थान से नीचे से मिट्टी बह चुकी है उस स्थान से ओवरलोड वाहन गुजरता है तो वह धराशायी हो सकता है जिससे बहुत बड़ा हादसा भी घटित हो सकता है। साथ ही इसी मार्ग से आमाटोला के बच्चें ददिया एवं लालबर्रा पढ़ाई करने के लिए आते है और ग्रामीणजन की आना-जाना करते है जिन्हे पुल के साथ ही सडक़ क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आने-जाने में भी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सडक़ का एक हिस्सा मोड़ाई में कटकर बह चुकी है जो दुर से दिखाई नही देती है अगर कोई चौपहिया व दुपहिया वाहन चालक तेज गति से आता है तो वह सीधे मार्ग किनारे बने करीब ५-७ फीट गहरे गड्डे में गिर सकता है। साथ ही पुल व सडक़ क्षतिग्रस्त हुए एक पखवाड़ा बीत चुका है परन्तु वर्तमान समय तक विभाग के द्वारा मरम्मत कार्य नही करवाया गया है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणजनों व राहगीरों ने शासन-प्रशासन से जल्द क्षतिग्रस्त पुल एवं सडक़ का मरम्मत कार्य करवाने की मांग शासन-प्रशासन से की है ताकि आने-जाने में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।

पंचायत ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, मरम्मत कार्य करवाने की मांग की

ग्राम पंचायत ददिया के सरपंच, जनपद सदस्य एवं ग्रामीणजनों ने गत दिवस कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ददिया से आमाटोला पहुंच मार्ग पर बना पुल जो बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो चुका है उसका जल्द मररम्मत कार्य करवाने की मांग की है परन्तु अब तक प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का मरम्मत कार्य नही करवाया गया है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि गत दिवस एक दिन की हुई अनवरत बारिश से ददिया एवं आमाटोला पहुंच मार्ग के बीच स्थित नदी में बना पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है साथ ही एक साईड से सडक़ भी बह चुकी है और नदी किनारे स्थित खेतों में लगी फसल भी खराब हो चुकी है जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है वहीं पुल व सडक़ खराब होने से आने-जाने में भी परेशानी हो रही है परन्तु वर्तमान समय तक मरम्मत कार्य एवं खराब हुई फसलों का सर्वे भी नही किया गया है। साथ ही यह भी बताया कि कुछ दिनों में किसानों की धान की कटाई व चुरने का कार्य पूर्ण होने के बाद किसान अपनी उपज को समर्थन मूल्य में विक्रय करने के लिए ददिया सोसायटी चौपहिया वाहन से लेकर जायेगें परन्तु पुल के नीचे से मिट्टी बह चुकी है अगर वाहनलोड़ वाहन उसके ऊपर से लेकर जाते है तो वह टुटकर नीचे गिर जायेगा जिससे बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता है एवं दोनों ग्रामों का संपर्क भी टूट जायेगा इसलिए प्रशासन से मांग है कि जल्द क्षतिग्रस्त पुल व सडक़ का मरम्मत कार्य करवाये ताकि आने-जाने में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके, मांगे पूरी नही होने पर ग्रामीणजन कठोर कदम उठाने बाध्य होगें जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here