नगर का सबसे बड़ा मैदान कहलाये जाने वाला एफसीआई ग्राऊंड की दुर्दशा से वार्ड नं.२ के वासी व खेल से जुड़े लोग काफी दुखी है। हॉल ही में मैदान में लगी प्रदर्शनी की वजह से इसकी यह हालत हुई है। प्रदर्शनी तो जा चुकी है मगर मैदान में गंदगी के साथ ही जगह जगह गड्डे हो गये है। यह गड्डे झूले व दुकानो की वजह से हुये है। अब वार्डवासी यह चाह रहे है कि नगर पालिका इस मैदान में हुये गड्डो को भरवाये वही जो मैदान की दुर्दशा हुई है उसे ठीक करवाये ताकि पूर्व समय जैसे जो खेल आयोजित होते थे वो हो सके। फिलहाल मैदान खेलने लायक नही है। पद्मेश को जानकारी देते हुये खिलाड़ी विलाश गजभिये ने बताया कि प्रदर्शनी की वजह से एफसीआई मैदान में जगह जगह गड्डे होने के साथ ही गंदगी भी फैली हुई है। ऐसे में अगर हम खेले तो घायल हो सकते है। यह काफी लंबा चौड़ा मैदान है जहां पर फुटबाल, क्रिकेट सहित अन्य प्रकार के खेल खेले जाते है। ऐसे में हम नगर पालिका को इस बारे में सूचना देंगे साथ ही उनसे यह दरकार करेंगे की मैदान की मरम्मत के बाद उसे इस तरह प्रदर्शनी सहित अन्य समारोह के लिये मैदान को न दे ताकि खेल प्रतिभाओ को समस्या का सामना नही करना पड़े। इसी तरह धनलाल दांदरे ने बताया कि एफसीआई मैदान में हमारे बच्चे खेलने आते है। मगर प्रदर्शनी की वजह से जो मैदान खराब हुआ है उससे बच्चो का खेलना बंद हो गया है। अब बच्चे घर के सामने ही खेलते है। ऐसे में हम चाहते है कि मैदान को शीघ्र ही दुरूस्त किया जाये ताकि नगर का सबसे बड़े मैदान पर खेल प्रतिभाऐ खेल सके।
इनका कहना है –
इस मामले में पद्मेश को दूरभाष पर जानकारी देते हुये नपा सीएमओ सुश्री दिशा डहेरिया ने बताया कि उनके संज्ञान में भी यह बात आयी है। शीघ्र ही हम मैदान में जहां जहां गड्डे हुये है। उन्हे भरवायेंगे। वही जो गंदगी है उसकी साफ सफाई करवाकर मैदान को खेलने लायक बना देंगे।
सुश्री दिशा डहेरिया