नगर में 9 अक्टूबर को वारासिवनी पुलिस बल के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। यह फ्लैग मार्च वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर किया गया। जिसमें पुलिस थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया जो बस स्टैंड जय स्तंभ चौक नेहरू चौक अंबेडकर चौक गोलीबारी चौक से सब्जी बाजार होते हुए कटंगी चौक से अनाज मंडी होते हुए लालबर्रा रोड एवं बगीचे के पीछे से दीनदयाल चौक होते हुए वापस पुलिस थाना वारासिवनी पहुंचा जहां पर फ्लैग मार्च का समापन किया गया। इस दौरान पूरा नगर भ्रमण कर नगर वासियों को शांतिपूर्वक त्योहार मनाने वही आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने के लिए संदेश दिया गया। एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जिसके तहत नगर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की गई है। इस दौरान निर्वाचन आयोग के समस्त निर्देशों का पालन वरिष्ठ अधिकारी जिला कलेक्टर व जिला अधीक्षक के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम कामिनी ठाकुर एसडीओपी अभिषेक चौधरी सीएमओ दिशा डेहरिया थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान सहित तहसीलदार व पुलिस बल मौजूद रहा।