कांग्रेस ने किया हमास आतंकियों का समर्थन, तो देश में मचा बवाल, भड़की भाजपा

0

इजरायल पर हमास के आतंकियों के हमले की दुनियाभर में निंदा हो रही है। इस बीच, भारत में मुख्य विपक्ष दल कांग्रेस ने अलग राग अलापा है। नई दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में आतंकी हमले के कारण इजरायल में मारे गए निर्दोष नागरिकों पर कुछ नहीं कहा गया, लेकिन फिलिस्तीन के अधिकारों की वकालत जरूर कर दी।

कांग्रेस के इस रुख पर देश में सियासी बवाल मच गया है। भाजपा जहां हमलावर हैं, वहीं कांग्रेस के ही कुछ नेता असहज महसूस कर रहे हैं।

Congress On Palestine: क्या कहा था कांग्रेस ने

कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान किया है। साथ ही कहा कि पार्टी फिलिस्तीनी लोगों के भूमि, स्वशासन और रहने के अधिकारों का लंबे समय से समर्थन करती रही है।

भाजपा का पलटवार

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और करीमनगर के सांसद बंदी संजय कुमार ने कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर आतंकवाद का समर्थन करने और हमास आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here