नकली प्रोडक्ट पर असली बारकोड, इंदौर में 150 लोगों का गिरोह सक्रिय

0

जब तक लोग ठगी के पुराने तरीकों से जागरूक हो पाते हैं, तब तक जालसाज नया पैंतरा खोज लाते हैं। शहर में तीन दिनों से ऐसे करीब 150 लोगों का गिरोह सक्रिय है जो नामी कंपनी की नकली स्मार्ट वाच और ईयरबड्स बेच रहा है। ये लोग शहर में अलग-अलग जगह पर समूह बनाकर रहते हैं और खुद को महाराष्ट्र का बता रहे हैं। इनमें पुरुषों के साथ बच्चे और महिलाएं भी हैं।

स्मार्ट वाच और ईयरबड्स दोनों की कीमत दो-दो हजार रुपये बताते हैं। इसके बाद 1000, 800, 600 रुपये चाहे जितने में बिक जाए। स्मार्ट वाच में एमआरपी नहीं लिखी होती है। ईयरबड्स में 26,900 रुपये की एमआरपी लिखी है। पूछने पर इन लोगों ने बताया कि यह माल बेंगलुरू में सीधे कंपनी से आफर में मिलता है। इसलिए ये इतना सस्ता बेच पाते हैं। उज्जैन में इन्होंने एक महीने तक जालसाजी की, फिर ये इंदौर आ गए।

एक साल पुराना बार कोड दिखाकर लोगों को दिला रहे यकीनजब जालसाजों से प्रोडेक्ट की गुणवत्ता के बारे में पूछा गया तो एक दूसरा विक्रेता आया और उसने प्रोडेक्ट पर बने बार कोड को स्कैन किया। इससे गूगल पर उस प्रोडक्ट की जानकारी आ जाती है। ऐसे में लोगों को प्रोडक्ट पर पूरा भरोसा हो जाता है, जबकि यह बार कोड पूरी तरह से नकली है।जब नईदुनिया ने ब्रांड की आधिकारिक साइट पर प्रोडक्ट का सीरियल नंबर डाला तो उस प्रोडक्ट की खरीदने की तारीख अक्टूबर 2022 आई। हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया कि दो साल पहले बिका सीरियल नंबर इन जालसाजों के पास कहां से आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here