बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। उनकी बेहतरीन एक्टिंग और लुक्स हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। सोनम एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेटे की मां भी हैं। वे हर तरह का ड्रेसिंग ट्राई कर लोगों के लिए नए-नए स्टाइल तैयार करती हैं। सोनम का बेटा 14 महीने का हो चुका है, लेकिन अभी तक उन्होंने अपने बेटे का फेस रिवील नहीं किया है। वहीं, अब हाल ही में फैंस का इंतजार खत्म करते हुए सोनम ने अपने बेटे वायु की पहली झलक दिखाई है। वैसे तो सोनम अपने बेटे के साथ कई फोटोज शेयर करती हैं, लेकिन उसमें वे वायु का चेहरा नहीं दिखने देती हैं।
सोनम ने शेयर की अपने बेटे की तस्वीर
बता दें कि साल 2018 में सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग शादी की थी। कपल पिछले साल अगस्त में एक बेटे के माता-पिता बने। एक्ट्रेस ने कई बार अपने बेटे के फेस को हाइड करते हुए, सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की है।
लेकिन इस बार सोनम ने अपने बेटे की झलक दिखाते हुए पहली बार प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। वायु की फोटो देख फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, सोनम के देवर अनंत आहूजा के साथ वायु की यह तस्वीर काफी प्यारी है।