तिरोड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पौनिया निवासी शंकर लाल राहंगडाले पिता बालचंद 45 वर्ष की जिला अस्पताल में बीती रात उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसकी 5 नवंबर को पंचनामा करवाई कर पोस्टमार्टम करवा कर शव परियों को सौंप दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर लाल राहंगडाले खेती किसानी काम करता है। जिसकी चार बेटियां है जो रोज शराब पीने का आदी है 4 नवंबर की रात्रि को शंकर लाल शराब पीकर घर आया। पत्नी अनीता ने खाना खाने के लिए कहा तो उनको गाली गाली गलौज किया उसके बाद सभी अपने कमरे में चले कुछ देर बाद शंकर लाल द्वारा खेतों में छिड़काव करने वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत खराब होने पर उसके द्वारा उल्टियां करने लगे तो परिजनों ने नंदलाल राहंगडाले को फोन कर बुलाया गया उसके बाद 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया फिर सिविल अस्पताल कटंगी में भर्ती किया गया जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल पर किया गया जिनकी जिला अस्पताल में रात्रि 2:00 बजे उपचार के दौरान मौत हो गई । जिला अस्पताल पुलिस चौकी को तहरीर मिलने के बाद 100 को फ्रीजर में रखवा दिया गया रविवार की सुबह जिला अस्पताल चौकी प्रभारी शिवदयाल पतले प्रधान आरक्षक महेंद्र मर्सकोले, प्रधान आरक्षक बारेलाल पाचे, आरक्षक विक्रम शर्मा, आरक्षक मुकेश मनेश्वर ने पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया अग्रिम जांच के लिए थाना कटंगी को डायरी भेज दी गई है।