ग्राम पंचायत डोंगरगॉव के महाराजपुर मे नही जलती है स्ट्रीट लाईट। दीपावली पर्व मे शाम होते ही सडक़ की स्ट्रीट लाईट न जलने की वजह से ग्राम के अधिकांश वार्ड अंधेरे मे डूबे रहते है। जिसकी वजह से आवागमन मे काफी परेशानी का सामना ग्रामीणो को करना पड़ रहा है। इस संबंध मे ग्राम सरपंच को अवगत कराया जा चुका है। मगर वे क्या प्रयास कर रहे है इस बात से ग्रामीण अनभिज्ञन है। ग्रामीणो को कहना है कि ग्राम मे बिजली पोल तो लगे है मगर उसमे लाईट लग जाये तो उन्हे काफी राहत होगी।
कभी ४ दिन जलती है तो कभी महिनो से बंद रहती है स्ट्रीट लाईट – भूपसिंह ऐड़े
इस संबंध मे पद्मेश से चर्चा करते हुये ग्रामीण भूपसिंह ऐड़े ने बताया कि कभी ४ दिन स्ट्रीट लाईट जलती है तो कभी महिनो से बंद रहती है। जब इस संबंध मे सचिव को या सरपंच को शिकायत करो तो वे बोलते है कि शीघ्र यह व्यवस्था को सुधार लिया जायेगा। वर्तमान समय मे दीपावली का पर्व है मगर उनके ग्राम की सडक़ो पर लगी स्ट्रीट लाईट प्रारंभ नही हुई हे। जिससे हमे अंधेरे मे रहना पड़ रहा है। वही आवागमन मे भी भारी परेशानी हो रही है। हम यही चाहते है कि सरपंच इस और गंभीरता से विचार करे और स्ट्रीट लाईट को प्रारंभ करवाये ताकि हम ग्रामीणजनो को राहत मिले।
सडक़ो पर शाम होते ही पसरा रहता है अंधेरा – दुर्गाप्रसाद ऐड़े
वही ग्रामीण दुर्गाप्रसाद ऐड़े ने पद्मेश को बताया कि हमारे ग्राम महाराजपुर मे स्ट्रीट लाईट नही जलती है। यह दीपावली का प्रकाश पर्व है। ऐसे मे हमारी ग्राम की सडक़ो पर इस पर्व के दौरान पूरा अंधेरा पसरा हुआ है। हम लोग काफी परेशान है। हम जानते है कि हमे क्या परेशानी हो रही है। हमने सरपंच को भी इस संबंध मे ३ से ४ बार सूचना दे चुकी है। मगर हमारी इस समस्या का हल नही निकला है। अब आप ही बताये की इतना बड़ा पर्व हम लोग कैसे मनाये। अगर स्ट्रीट लाईट रहती तो पूरा ग्राम जगमगा जाता। अभी भी एक दिन का समय है अगर सरपंच चाहे तो यह समस्या हल कर सकते है क्योकि खंबे लगे हुये है सिर्फ उन पर लाईट ही लगाना है।
मोहल्ले मे सिर्फ १ ही है विद्युत पोल – अरविंद नागवंशी
इसी तरह ग्रामीण अरविंद नागवंशी ने पद्मेश को बताया कि मे जिस मोहल्ले मे रहता हूॅ उस जगह सिर्फ १ विद्युत पोल पर लाईट की व्यवस्था है। मगर वो कभी जलता है नही तो महिनो से बंद रहता है। हम हिंदूओ का त्यौहार नवरात्र पर्व भी हमने अंधेरे मे गुजारा है वही अब दीपावली पर्व भी इसी तरह अंधेरे मे गुजारेंगे। आवागमन मे हमे कितनी तकलीफ हो रही है यह हम ही जानते है। हमने सरपंच को भी बताया है। जिन्होने इस स्ट्रीट लाईट का ठेका लिया है वे लोग कहते है कि कुछ फॉल्ट है मगर क्या फॉल्ट है। इस बारे मे उन्हे गंभीरता से सुधारकार्य करना चाहिये मगर ऐसा कुछ नही हो रहा है। फिर भी हम पर्व भले ही अंधेरे मे मनायेंगे मगर स्ट्रीट लाईट का सुधार होना चाहिये।
इनका कहना है –
जब इस संबंध मे सरपंच प्रतिनिधि डोंगरगॉव दीपक भगत से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि ग्राम महाराजपुर के अधिकांश वार्ड मे स्ट्रीट लाईट नही जल रही है। जिसका सुधार कार्य हमारे द्वारा करवाया जा रहा है। शीघ्र ही ग्रामीणो की स्ट्रीट लाईट की समस्या सुलझ जायेगी।
दीपक भगत
सरपंच प्रतिनिधि डोंगरगॉव