भारतीय बेंचमार्क सूचकांक बुधवार को शुरुआती कारोबार में हरे निशान में कारोबार करते दिखे। जिसमें बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स सबसे अधिक तेजी वाला सेक्टोरल इंडेक्स था। जबकि बीएसई रियल्टी सबसे अधिक गिरावट वाला सेक्टोरल इंडेक्स था। बीएसई सेंसेक्स लगभग 121 अंक या 0.17% बढ़कर 66,045 पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, एनएसई निफ्टी-50 इंडेक्स लगभग 38 अंक या 0.20% बढ़कर 19,822 पर ट्रेड करती दिखाई दी। सेंसेक्स के लगभग 1,959 शेयरों में तेजी दिखी, 1,389 में गिरावट दिखी और 169 शेयर बीएसई पर अपरिवर्तित दिखाई दिये।
शुरुआती कारोबार में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड और टाइटन कंपनी लिमिटेड आज के टॉप सेंसेक्स गेनर थे। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड, इंडसइंड बैंक लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड टॉप सेंसेक्स लूजर थे।
ब्रोडर मार्केट्स में सूचकांकों में मिलाजुला कारोबार हुआ। इसमें बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 0.15% की तेजी और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 0.22% की गिरावट आई। टॉप मिड-कैप गेनर द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूएनओ मिंडा लिमिटेड थे। जबकि टॉप स्मॉल-कैप गेनर जेनिसिस इंटरनेशनल कॉरपोरेशन लिमिटेड और आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड थे।