आदिवासी गोवारी समाज के द्वारा 23 नवंबर की रात्रि में बस स्टैंड स्थित देवस्थल खिलिया मुठिया में 23 नवंबर 1994 में शहीद हुए 114 सामाजिक बंधुओं को द्वारा श्रद्वाजंलि दी गई। आदिवासी गोवारी समाज के जिला अध्यक्ष कन्हैया राऊत ने बताया कि 23 नवंबर 1994 को महाराष्ट्र प्रदेश के नागपुर के जीरो मॉयल में आदिवासी गोवारी समाज के समुदाय के लोगों ने अपने हक की लड़ाई के लिए एकत्रित हुए थे और शरद पवार की सरकार ने हमारे समाज के ऊपर लाठीचार्ज आंसू गैस के गोले और गोलियां चलाई। और वहां पर भगदड़ मच गई। जिसमें गोवारी समाज के 114 लोक शहीद हो गए। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिले भर के लोग यहां पहुंचे हैं। उन्होंने आगे बताया कि आगामी समय में खिलिया मुठिया देवस्थल पर गाय और बछड़े की प्रतिमा स्थापना और श्रद्वाजंलि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। जिसमें प्रदेश सहित जिले के लोग मौजूद होंगे। इस दौरान युवा साथी प्रदेश सदस्य राजेश चामलाटे, राजेश राउत, शुभम, प्रकाश मंगल एवं युवा साथी उपस्थित थे।