गजरथ के साथ श्री जी की निकली शोभायात्रा

0

नगर के जैन महोल्ला के भाजी मंडी परिसर में दिगंबर जैन पंचायत कमेटी के तत्वाधान में 24 नवंबर को श्री जी की शोभायात्रा सात दिवसीय सिद्ध चक्र महामंडल विधान के समापन समापन पर निकली गयी। यह सिद्ध चक्र महामंडल विधान कार्यक्रम 18 नवंबर से प्रारम्भ किया गया था जिसका समापन 24 नवंबर को किया गया। यह आयोजन आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज की परम अनुकम्पा एवम विदुषी आर्यिका मां 105 निष्काममति माताजी विरत मति माताजी उपशम मति माताजी के आशीर्वाद से किया गया। जिसमे महावीर परिसर में भव्य पण्डाल बना कर समवशरण जिन मन्दिर की रचना की गयी एवं सिद्ध चक्र का मांडना यन्त्र जी की स्थापना कर कार्यक्रम किया जा रहा था। जहाँ विधान के दौरान प्रातः से ही अभिषेक पूजन एवम सिद्ध परमेष्टि भगवान की पूजन विधान किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना प्रतिदिन अनुसार की गई जिसके बाद 1024 अर्क चढ़ाने के पश्चात हवन पूजन कर दोपहर में श्री जी की शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा महावीर परिसर जैन मोहल्ला से प्रारम्भ होकर गोलीबारी चौक, अंबेडकर चौक, नहेरु चौक जय स्तम्भ चौक होते हुए वापस महावीर परिसर पहुँची जहाँ शोभायात्रा का समापन किया गया। जिसमे हाथी, रथ, बग्गी, घोड़े में सवार सौधर्मइंद्र, कुबेर, यज्ञनायक, श्रीपाल, ईशानइंद्र, मोहेन्द्र के रूप में स्वजातीय बंधु आकर्षक दिव्य इंद्र इंद्राणी के वस्त्रों को धारण कर सवार रहे यह जीवंत झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। इस शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान यात्रा में शामिल लोगों के द्वारा बैंड की धुन पर जमकर नृत्य किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन रात्रि में विभिन्न श्रावकों के घर से हाथी एवम बग्घी रथ डिस्को लाइट एवम गाजे बाजे के साथ महाआरती की यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा में शामिल श्रावकों द्वारा पण्डाल में पहुँच कर श्री जी की भव्य आरती की जाती है ततपश्चात आमंत्रित विद्वान सजंय भैया के प्रवचन एवम विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे। जिसमे भरत बाहुबली युद्ध , सौधर्म इंद्र की सभा धार्मिक नाटक आदि कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किये जाते रहे जिसमें बालक बालिकाओं के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर सभी धर्मप्रेमी बंधु एवम जैन समाज के श्रावकजन सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया। जिसमे दिगंबर जैन पँचायत कमेटी, महिला मण्डल, सखी मण्डल, नवयुवक मण्डल, संयम मण्डल का सराहनीय योगदान है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु मौजूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here