नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी अंतर्गत आने वाले ग्राम रामजीटोला में स्थित अतिप्राचीन तिरूपति बालाजी मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर २७ नवंबर को दिन-रात के मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रात: ८ बजे से श्रध्दालुओं द्वारा अपनी-अपनी मन्नत के अनुसार पूजन अर्चन किया गया एवं श्री सत्यनारायण भगवान की कथा का वाचन कर अनुष्ठान के पश्चात भगवान बालाजी का अभिषेक करवाया गया जिसके बाद दोपहर ३ बजे से कथा पूजन किया गया एवं रात ८ बजे आरती की गई जिसके पश्चात ग्रामीणजनों ने अपने-अपने घरों से घी-तेल लाकर मंदिर में एकत्रित होकर सामूहिक रूप से पारंपरिक तौर पर टिपुर जलाये जिससे पुरा मंदिर परिसर टिपुर दीये से जगमगा उठा और क्षेत्रभर से पहुंचे श्रध्दालुओं ने बालाजी भगवान की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर धर्मलाभ अर्जित किये। साथ ही कार्तिक पुर्णिमा पर आयोजित दिन-रात के मेले के अवसर पर ग्रामीणजनों के रात्रिकालीन मनोरंजन के लिए दैहानबांधा बाजार राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) का धार्मिक-सांस्कृतिक लोक रंजनी छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें गायक-गायिका एवं साथी कलाकारों के द्वारा सुमधुर स्वरों में अपनी प्रस्तुती दी जिसका रातभर उपस्थितजनों ने लुप्त उठाया। आपकों बता दे कि अति प्राचीन बालाजी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लालबर्रा क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों से श्रध्दालुजन बड़ी संख्या में पहुंचकर भगवान बालाजी की पूजा अर्चना प्रतिवर्ष करते है साथ ही जो भक्तजन सच्चे मन से बालाजी की आराधना करता है उसकी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है। रामजीटोला में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर २७ नवंबर को आयोजित दिन-रात के मेले के अवसर पर ग्रामीणजनों के रात्रिकालीन मनोरंजन के लिए रात १० बजे से धार्मिक-सांस्कृतिक छत्तीसगढ़ी लोक रंजनी (दैहान बांदा बाजार – राजनांदगांव छ.स.) का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम अतिथियों एवं समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर धार्मिक-सांस्कृतिक छत्तीसगढ़ी लोक रंजनी (दैहान बांदा बाजार – राजनांदगांव छ.स.) के गायक कलाकर राउत नाचा, गम्मत- हास्य प्रहसन जैसी विभिन्न विधाओं पर मनमोहक प्रस्तुती दी गई जिसका उपस्थितजनों ने रातभर लुप्त उठाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित अतिथियों ने सभी को कार्तिक पूर्णिमा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी समय पर इससे भव्य कार्यक्रम मेले में आयोजित किये जाने की बात कही। श्रध्दालुओं ने बताया कि रामजीटोला में स्थित बालाजी मंदिर बहुत पुराना है और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला भी लगता है एवं क्षेत्र के श्रध्दालुजन पहुंचकर पूजा अर्चना करते है और इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी भक्तजन सच्चे मन से बालाजी की आराधना करता है उसकी मनोकामना भी पूर्ण होती है।