सीएम के नाम एसडीम को सकल वैश्य महासभा ने सौपा ज्ञापन

0

सकल वैश्य महासभा वारासिवनी के द्वारा 9 दिसंबर को एसडीएम कामिनी ठाकुर को मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम का ज्ञापन सौंप कर 7 दिसंबर की रात रामपायली मेले में हुई दर्दनाक हत्या का आक्रोश व्यक्त कर कठोर कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान समाज के लोगों के द्वारा हाथ में काली पट्टी बांधकर इस घटना की निंदा कर अपना आक्रोश व्यक्त किया गया। इन्होंने ज्ञापन में बताया कि हम सकल वैश्य महासभा ईकाई बालाघाट 7 दिसबंर की रात्रि मे तीर्थ स्थल रामपायली के मेला क्षेत्र मे रामपायली निवासी प्रकाश अग्रवाल की बहु दीपिका पति अक्षत अग्रवाल उम्र 31 वर्ष की सरेआम बीच रोड मे बाहरी व्यक्ति द्वारा निर्ममता पूर्वक बेहरमी से चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी गई। पन्द्रह मिनट तक आरोपी मृतिका के पति पर भी हमला करता रहा इस निर्मम हत्या से सम्पूर्ण तहसील सहित जिलें में सर्व वैश्य एवं सकल समाज में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। इस ज्ञापन के माध्यम से हम सभी शांति प्रिय नागरिको की मॉग है कि घटना के आरोपी को भारतीय दंण्ड विधान के अनुसार कठोरतम् दण्ड देने के लिए फास्ट्रैक गति सें मामले की सुनवाई की जाए एवं पीड़ित परिवार एवं सकल समाज कों सुरक्षा का एहसास दिलाया जाये। साथ ही ऐसी घटना की पुर्नावृत्ति ना हो इसके लिए सम्पूर्ण जिलें मे बाहरी व्यक्तियों की सघन जॉच एवं उनका रिकार्ड सभी थानों में अपटेड रखने की नियमित व्यवस्था तैयार की जाए। वही उक्त घटना पर जल्द से जल्द संज्ञान लेकर कानुन व्यवस्था की सामान्य स्थिति बहाल की जाये एवं पीड़ित परिवार के साथ सकल समाज को न्याय दिलाया जाए, ऐसा ना होने की परिस्थिति में सम्पूर्ण जिले वैश्य समाज के नेतृत्व में तीव्र आंदोलन सड़कों पर किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल निलेश शिवहरे अनुराग अग्रवाल अभिषेक सुराना मनीष खंडेलवाल दिलीप अग्रवाल राजेश अग्रवाल पंकज अग्रवाल पीयूष अग्रवाल अंकित अग्रवाल अजय अग्रवाल मयंक अग्रवाल गौरव अग्रवाल शुभम अग्रवाल पराग अग्रवाल योगेश अग्रवाल सुरेंद्र गोयल सुनील गोयल रविंद्र रसिया जाम सिंह भगत मधुसूदन अग्रवाल संजीव जायसवाल सहित अन्य महासभा पदाधिकारी सदस्य सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

प्रणय श्रीवास्तव ने बताया कि जो रामपायली हत्याकांड हुआ उसमें जल्द कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। चौक चौराहे मंडई मेले में चाक चौबंद पुलिस व्यवस्था होनी चाहिए की ऐसी घटना की पुर्नवृत्ति ना हो यह घटना में गलती जांच का विषय है पर पुलिस की मुस्तादी होती तो ऐसी घटना नहीं होती। आरोपी गुब्बारा बेचता है ऐसा होना गलत है संदिग्ध को पुलिस खोज सकती है।

अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि यह घटना निंदनीय व बहुत बड़ी घटना है आजकल मंढई मेले का मौसम चल रहा है। इन घटनाओं की पुर्नवृत्ति रोकने के लिए मेल मंडई स्कूल कॉलेज बगीचे में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाए जाने चाहिए।

पीयूष अग्रवाल ने कहा कि भरे चौक में मेले के बीच लोगों के बीच इस प्रकार की जो हत्या हुई है यह घटना बहुत क्रूर घटना है इसलिए आक्रोश के साथ पुलिस से अपील है कि वह ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए वह आवश्यक इंतजाम करें। कौन व्यक्ति किस दिशा से किस व्यवस्था के तहत आया है इसकी मुसाफिरी दर्ज हो उसकी जानकारी गतिविधि पर नजर बनाकर संदिग्ध की पहचान की जाये।

एसडीएम कामिनी ठाकुर ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि अग्रवाल समाज ने ज्ञापन दिया है गत दिन महिला की किसी अपराधी ने चाकू गोद कर हत्या कर दी थी इसकी निष्पक्ष जांच व मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर उसका निराकरण कर हत्यारे को सजा हो इस मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है। मेला जो भरा है इसमें शासकीय आदेश का उल्लंघन हुआ है इसकी हम जांच करवाएंगे जिस किसी द्वारा अवैध तरीके से समिति बनाई गई है उसे पर कार्यवाही करेंगे वहीं जो अवैध वसूली की बात आ रही है तो उसकी भी जांच करवरकर यदि पाया जाता है कि अवैध वसूली की गई है तो विधिवत कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here