नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत नगपुरा के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक १ में पदस्थ सहायिका के द्वारा समय पर आंगनवाड़ी केन्द्र नहीं खोलने पर ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त है और आक्रोशित ग्रामीणजनों ने महिला एवं बाल विकास विभाग को शिकायत कर सहायिका पर कार्यवाही करने की मांग की है। आपकों बता दे कि शासन के द्वारा नौनिहाल बच्चोंं के शारीरिक और मानसिक विकास करने एवं नौनिहालों को उचित पोषक आहार के साथ अच्छी प्रारंभिक शिक्षा मिल सके इसी उद्देश्य से गांव-गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र खोले गये है जिसका संचालन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के द्वारा किया जाता है और आंगनवाड़ी केन्द्रों में ३ से ६ वर्ष के बच्चों शिक्षा प्रदान की जाती है। लालबर्रा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नगपुरा स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक १ में पदस्थ सहायिका के द्वारा समय पर आंगनवाड़ी केन्द्र नही खोला जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों एवं नौनिहाल बच्चों के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को सहायिका श्रीमती भागवंता चौधरी के द्वारा समय पर आंगनवाड़ी केन्द्र को नही खोला गया था जिस पर ग्राम के एक युवक ने सहायिका से कहा कि आप समय पर आंगनवाड़ी केन्द्र नही खोलते हो जिसके कारण छोटे-छोटे बच्चें रोड़ पर खेलते रहते है और कई बच्चें वापस घर चले जाते है। जिस पर महिला आक्रोशित हो गई और युवक से अभद्र व्यवहार की। जिसकी जानकारी नौनिहाल बच्चों के परिजन व ग्रामीणों को लगी तो वे भी आंगनवाड़ी केन्द्र पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया और सहायिका पर कार्यवाही करने की मांग की है ताकि नौनिहाल बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा अच्छे से मिल सके। ग्रामीणों ने बताया कि शासन के द्वारा नौनिहाल बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देने के लिए गांव-गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र खोले गये है परन्तु नगपुरा के आंगनवाड़ी केन्द्र की सहायिका समय पर केन्द्र नही खोलती है जिससे बच्चे आंगनवाड़ी केन्द्र पहुंचने के बाद भी बच्चें वापस अपने घर लौट जाते है। जब इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में सहायिका को समझाईश दी गई फिर भी सहायिका अपने कार्यों में सुधार नही कर रही है जबकि कार्यकर्ता समय पर केन्द्र आ जाती है परन्तु केन्द्र की चांबी सहायिका के पास रहता है। सोमवार को भी समय पर केन्द्र नही खोला गया था जिससे ग्रामीणों ने सहायिका से कहा कि आप समय पर केन्द्र खोले तो उन्होने हमारे साथ अभद्र व्यवहार की है जिससे ग्रामीण एवं नौनिहाल बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से मांग है कि ऐसी लापरवाही बरतने वाली सहायिका पर कार्यवाही करें जो नौनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
दुरभाष पर चर्चा में महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक श्रीमती कामना वर्मा ने बताया कि नगपुरा स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक १ समय पर नही खुलने की जानकारी मिलने के बाद मैं तत्काल केन्द्र पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि सहायिका के द्वारा समय पर केन्द्र को नही खोला जाता है जिससे नौनिहाल बच्चें केन्द्र पहुंचने के बाद वापस हो जाते है एवं सहायिका का व्यवहार भी गलत है जिसके बाद आंगनवाड़ी केन्द्र की सहायिका को समझाईश दी गई है कि वे समय पर केन्द्र खोले एवं नौनिहाल बच्चों को केन्द्र में लाने एवं घर तक उन्हे पहुंचाने का कार्य ईमानदारी से करने कहा गया है एवं कार्य में सुधार नही होने पर कार्यवाही की जायेगी।