काली पुतली चौक में अचानक हुआ हंगामा , तेज रफ्तार में आ रहे ऑटो के अंदर से महिलाओं ने की चीख पुकार

0

काली पुतली चौक में शंकर रेस्टोरेंट के सामने उसे समय अचानक हंगामा मच गया, जब एक ऑटो वाले के पीछे दो पुलिसकर्मी और कुछ लोग दौड़ते हुए ऑटो का पीछा करते हुए पहुंच गए, और जैसे ही ऑटो रुकी तो वैसे ही ऑटो के अंदर से कुछ महिलाएं रोती बिलखती हुई उतरने लगी, जिसको देखकर, देखते ही देखते काली पुतली चौक में शंकर रेस्टोरेंट के सामने लोगों का जमावड़ा लग गया , और पुलिस के आने के बाद पुलिस ने सारे मामले को समझने भीड़ हटाने के बाद सभी को अपने अपने गंतव्य की ओर आगे जाने को कहा

आपको बता दे की 21 दिसंबर के दोपहर 12:30 बजे अचानक अंबेडकर चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार ऑटो और उसके पीछे दो पुलिसकर्मी और साथ में कुछ लोग ऑटो का पीछा करते हुए दौड़ते आ रहे थे, यह दृश्य को देखते हुए काली पुतली चौक में कुछ लोगों द्वारा ऑटो को रोकने का प्रयास किया गया और ऑटो वाले ने काली पुतली चौक स्थित शंकर रेस्टोरेंट के सामने अपना ऑटो खड़ा कर दिया , और जैसे ही ऑटो खड़ी हुई , उसके बाद ऑटो के अंदर से तीन-चार महिलाएं रोती बिलखती हुई निकलने लगी , जिसको देखकर काली पुतली चौक में अचानक से लोगों का जमावड़ा लग गया और हर कोई इस घटना को देखने के लिए वहां खड़ा हो गया , किंतु पीछे आ रही पुलिसकर्मी और दौड़ते हुए लोग जैसे ही ऑटो के पास पहुंचे और पुलिस ने उक्त मामले में हस्तक्षेप किया तो पुलिस को पता चला, कि यह रेलवे स्टेशन से ऑटो किराये से बनाकर आने वाला एक परिवार है , जिसे रेलवे स्टेशन से ऑटो कर अपने गंतव्य तक जाने के लिए कहा गया था, किंतु बाद में यह भी स्पष्ट हुआ कि किसी अन्य ऑटो चालक से वैनगंगा नदी तक जाने की बात हुई थी और उन्होंने दूसरे ही ऑटो वाले को उन्हें छोड़ने के लिए भिजवा दिया, और यह कहा कि इन्हें अंबेडकर चौक में छोड़ देना, जब वह ऑटो वाला अंबेडकर चौक में लेकर उन्हें उतरने को कहा गया ,तो उक्त परिवार के द्वारा ऑटो वाले से तू तू मैं मैं .. हो गई और ऑटो वाले को कभी वैनगंगा नदी , तो कभी बस स्टैंड छोड़ने को कहा जाने लगा, तब ऑटो वाले ने परेशान होकर उन्हें अंबेडकर चौक में ही उतरने को कह दिया , किंतु जब ऑटो से महिलाओं द्वारा उतरने से मना किया गया , किंतु पुरुष लोग वहीं उतर गए और जब महिला नहीं उतरी , तो ऑटो वाले द्वारा गुस्से में ऑटो आगे बढ़ा दिया गया और पुरुष ऑटो के पीछे दौड़ने लगे, वही पुलिसकर्मी भी उसी रोड से जा रहे थे जिसकी घटना उन्होंने पुलिसकर्मियों से बताई, कि उक्त ऑटो वाला महिलाओं को लेकर भाग रहा है , तब पुलिस ने भी ऑटो का पीछा किया और काली पुतली चौक में ऑटो वाले ने ऑटो खड़ी कर दी, और सारी घटना जब पुलिसकर्मी को बताई तब पुलिस वाले ने ऑटो वाले को अपने गंतव्य की ओर जाने को कहा और सवारी वहीं उतर कर सभी अपने-अपने रास्ते आकार बढ़ गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here