घोषणा अनुरूप समर्थन मूल्य न मिलने से किसान निराश

0

वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासन के निर्देश अनुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य किया जा रहा है ऐसे में शासन की घोषणा अनुरूप समर्थन मूल्य ना होने से किसानों में निराशा देखी जा रही है। जिनके द्वारा प्रदेश सरकार से नए समर्थन मूल्य पर उनकी धान खरीदी करने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में सेवा सहकारी समिति झालीवाड़ा के द्वारा ग्राम में छात्रावास मैदान पर समर्थन मूल्य प्रदान खरीदी की जा रही है जहां पर किसानों के द्वारा नया समर्थन मूल्य के संबंध में संबंधित खरीदी अधिकारी से मांगा जा रहा है जो किसी प्रकार का आदेश उपलब्ध न होने के बात कह रहे हैं। ऐसे में वह इस निराशा भरी निगाह से अपना धान शासन को बेच रहे हैं। इस दौरान उन्हें फटे बारदाना प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया गया है जिससे उनकी उपज का नुकसान हो रहा है। जिनके द्वारा शासन से जल्द अपनी घोषणा को पूरा करने एवं नए बारदाना उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है ताकि समय रहते वह खुशी से अपनी धान शासन को दे सके।

सेकंड हैंड बारदाना समितियां में हुआ वितरण

जिला प्रशासन के द्वारा धान खरीदी करने के लिए सेवा सहकारी समिति को बारदाना उपलब्ध कराया गया है जो पूर्व में उपयोग किया गया बारदाना है। इसी प्रकार सेवा सहकारी समिति झालीवाड़ा में सेकंड हैंड बारदाना समिति में उपलब्ध कराया गया है जहां पर किसान अपनी धान शासन को देने के लिए पहुंच रहे हैं। जिन्हें बारदाना समिति द्वारा दिया जा रहा है उसमें समस्या हो रही है जहां अच्छे बारदाने छाटने पड़ रहे हैं क्योंकि कुछ बारदाने बुरी तरह फटे हुए हैं तो वही कुछ में थेगड लगा हुआ है तो कुछ बरदानों में गड्ढे बने हुए हैं जिसके कारण किसान उसमें अपनी फसल भरने पर कुछ फसल बाहर गिर रही है। ऐसे में उन्हें काफी ध्यान देकर बारदाना भराई का काम करना पड़ रहा है इस बीच उनकी उपज बाहर गिरने से खराब हो रही है जिनके द्वारा जल्द समिति में नए बारदाने उपलब्ध कराए जाने की मांग की जा रही है।

70 किसानों से की गई है उपज खरीदी

सेवा सहकारी समिति झालीवाड़ा में शांतिपूर्वक समर्थन मूल्य पर किसने की धान खरीदी की जा रही है जिसमें किसान अपनी सुविधा अनुसार केंद्र में पहुंचकर अपनी उपज शासन को दे रहा है। इस दौरान करीब 70 किसानों के द्वारा 3297.195 क्विंटल उपज खरीदी की जा चुकी है वही बाकी किसान भी केंद्र में पहुंचकर अपनी धान देने का कार्य कर रहे हैं जहां पर परिवहन लगातार किया जा रहा है।

बघोली सरपंच अशोक पारधी ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि खरीदी केंद्र में समस्या केवल किसानों को मूल्य की है चुनाव के समय संकल्प पत्र में भाजपा ने 3100 रुपए प्रति कुंटल धान खरीदने की बात कही थी। उसके अभी तक कोई आदेश नहीं आया है जिससे किसान सोच रहा है कि कब आदेश आएगा क्योंकि यह एक समस्या ही है जैसी बदहाली में पहले किसान था वैसा ही अब रहेगा। यदि 3100 प्रति क्विंटल के मूल्य से किसानों की धान खरीदी की जाती तो उनको फायदा होता जिससे किसान खेती के लिए नए उपकरण खरीद सकता और अभी तक किसी किसान के द्वारा यह नहीं बताया गया है कि उसके खाते में पैसे आ गए हैं। पुराने बारदाने हैं इसमें धान गिरकर बर्बाद हो रहा है शासन से यही मांग है कि वह किसान को सही मूल्य और अच्छे बारदाने उपलब्ध करवाये।

किसान मदनलाल ठाकरे ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि समर्थन मूल्य का जो रेट है उसकी समस्या है भाजपा ने 3100 रुपए देने का कहा था परंतु 2100 जो पूर्व का रेट है वही दिया जा रहा है। जबकि हमें नया मूल्य मिलना चाहिए अब यह आगे देंगे कह रहे हैं तो कल हमें यह मूल्य मिलेगा या नहीं मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है पर हमें मिलना चाहिए जब वादा किया गया है। हमारी मजबूरी है कि 2100 रुपए बाजार में कहीं नहीं मिल रहा है इसलिए बेच रहे हैं 3100 रुपए में किसान को लगता था कि कुछ तो पेट भरेगा किंतु अब भूखे मरने वाली पारी है। प्रशासन ने जो बारदाना भेजा है वह पूरा कचरा है उसमें किसानों का माल खराब हो रहा है एक कट्टी से करीब 2 से 3 किलोग्राम धान गिर रहा है जिसे वह उठा रहे हैं यह नहीं होना चाहिए।

इनका कहना है

प्रशासन ने बारदाना दिया है जो पुराना है उसमें से अच्छे बारदाने छाट कर किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं और खराब वाले वापस करने के हैं। इसमें जो मूल्य की बात है वह 2183 रुपए का मूल्य वर्तमान में चल रहा है नए मूल्य को लेकर कोई आदेश हमें प्राप्त नहीं हुआ है लगातार परिवहन किया जा रहा है शांतिपूर्वक खरीदी प्रारंभ है।

श्याम चौहान खरीदी प्रभारी
सेवा सहकारी समिति झालीवाड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here