पति-पत्नी और बेटा घायल
वारासिवनी रोड ग्राम बनिया टोला के पास दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से एक मोटरसाइकिल में सवार पति- पत्नी और डेढ़ वर्षीय बालक घायल हो गये। इस दुर्घटना में अत्यधिक चोट लगने से घायल व्यक्ति रविंद्र अगासे 27 वर्ष ग्राम टटेकसा थाना कटंगी निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है इस दुर्घटना में इस व्यक्ति की पत्नी आरती अगासे 22 वर्ष और डेढ़ वर्षीय पुत्र खुशील अगासे को मामूली चोटें आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को 2 बजे करीब रविंद्र अपने बेटे और पत्नी का इलाज करवाने उन्हे मोटरसाइकिल में अपने गांव टटेकसा से बालाघाट ला रहा था । वारासिवनी से बालाघाट आते समय ग्राम बनियाटोला के पास बालाघाट की ओर से तेज रफ्तार से जा रही मोटरसाइकिल सवार ने रविंद्र की मोटरसाइकिल को ठोस मार दिया।