Budget Session Updates: PM बोले-इस बार ‘मिनी बजट’, राष्ट्रपति का अभिभाषण जारी

0

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र की शुक्रवार से शुरुआत हो रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करना शुरू कर दिया है। इससे पहले संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि यह बजट सत्र काफी उपयोगी होने वाला है। पीएम ने संसद सदस्यों से जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए चर्चा में भाग लेकर अपना योगदान देने की अपील की। आगामी बजट के बारे में संकेत देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए सरकार ने अलग-अलग पैकेज जारी किए हैं। एक फरवरी को पेश होने वाला बजट इसी दिशा में एक ‘मिनी बजट’ होगा।  

राष्ट्रपति का अभिभाषण LIVE 

-मेरी सरकार यह स्पष्ट करना चाहती है कि तीन नए कृषि कानून बनने से पहले, पुरानी व्यवस्थाओं के तहत जो अधिकार थे तथा जो सुविधाएं थीं, उनमें कहीं कोई कमी नहीं की गई है। बल्कि इन कृषि सुधारों के जरिए सरकार ने किसानों को नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ नए अधिकार भी दिए हैं। 

-मेरी सरकार की प्राथमिकताओं में ये छोटे और सीमांत किसान भी हैं। ऐसे किसानों के छोटे-छोटे खर्च में सहयोग करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए उनके खातों में लगभग 1,13,000 करोड़ से अधिक रुपए सीधे हस्तांतरित किए जा चुके हैं। अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए रिकॉर्ड आर्थिक पैकेज की घोषणा के साथ ही मेरी सरकार ने इस बात का भी ध्यान रखा कि किसी गरीब को भूखा न रहना पड़े। 

-कोरोना  संकट से निपटने के लिए सरकार ने  सही समय पर कदम उठाए। इससे लाखों नागरिकों का जीवन बचाने में सफलता मिली। आज कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। लोग बड़ी संख्या में इस बीमारी से उबरे हैं। यह खुशी की बात है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहा है।

-कोरोना महामारी के बीच संसद का यह संयुक्त जरूरी था। यह नया साल और नया दशक है। हम आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। चुनौती चाहे कितनी भी बड़ी हो देश हमेशा एकजुट रहा है। कोरोना महामारी संकट के दौरान भी देश ने यही संदेश दिया। चुनौतियां भारत को आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती। 

Budget Session: PM Modi says this Budget will be seen as mini budgetsबजट सत्र की शुरुआत।  |  तस्वीर साभार: ANI

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र की शुक्रवार से शुरुआत हो रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करना शुरू कर दिया है। इससे पहले संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि यह बजट सत्र काफी उपयोगी होने वाला है। पीएम ने संसद सदस्यों से जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए चर्चा में भाग लेकर अपना योगदान देने की अपील की। आगामी बजट के बारे में संकेत देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए सरकार ने अलग-अलग पैकेज जारी किए हैं। एक फरवरी को पेश होने वाला बजट इसी दिशा में एक ‘मिनी बजट’ होगा।  

राष्ट्रपति का अभिभाषण LIVE 

-मेरी सरकार यह स्पष्ट करना चाहती है कि तीन नए कृषि कानून बनने से पहले, पुरानी व्यवस्थाओं के तहत जो अधिकार थे तथा जो सुविधाएं थीं, उनमें कहीं कोई कमी नहीं की गई है। बल्कि इन कृषि सुधारों के जरिए सरकार ने किसानों को नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ नए अधिकार भी दिए हैं। 

-मेरी सरकार की प्राथमिकताओं में ये छोटे और सीमांत किसान भी हैं। ऐसे किसानों के छोटे-छोटे खर्च में सहयोग करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए उनके खातों में लगभग 1,13,000 करोड़ से अधिक रुपए सीधे हस्तांतरित किए जा चुके हैं। अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए रिकॉर्ड आर्थिक पैकेज की घोषणा के साथ ही मेरी सरकार ने इस बात का भी ध्यान रखा कि किसी गरीब को भूखा न रहना पड़े। 

-कोरोना  संकट से निपटने के लिए सरकार ने  सही समय पर कदम उठाए। इससे लाखों नागरिकों का जीवन बचाने में सफलता मिली। आज कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। लोग बड़ी संख्या में इस बीमारी से उबरे हैं। यह खुशी की बात है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहा है।

-कोरोना महामारी के बीच संसद का यह संयुक्त जरूरी था। यह नया साल और नया दशक है। हम आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। चुनौती चाहे कितनी भी बड़ी हो देश हमेशा एकजुट रहा है। कोरोना महामारी संकट के दौरान भी देश ने यही संदेश दिया। चुनौतियां भारत को आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती।  

इस बार पेश होगा ‘मिनी बजट’
संसद में मीडिया से बात करते हुए पीएम ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि इस सत्र का भरपूर उपयोग और चर्चा में सभी प्रकार के विचारों की प्रस्तुति हो। यहां उत्तम मंथन से उत्तम अमृत प्राप्त होनी चाहिए। हमें जिस आशा और अपेक्षा के साथ लोगों ने हम सभी को संसद में भेजा है, उसकी प्राप्ति की दिशा में हमें काम करना चाहिए। हम लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं का पालन रते हुए जन आकांक्षाओं को पूरा करने में अपने योगदान से पीछे नहीं हटेंगे। यह बजट का भी सत्र है। भारत में पहली बार हुआ कि 2020 में एक नहीं बल्कि अलग-अलग कई पैकेज के रूप में चार-पांच मिनी बजट देने पड़े। 2020 में एक प्रकार से मिनी बजट का सिलसिला चलता रहा। मुझे उम्मीद है कि यह बजट भी उन चार-पांच बजट की श्रृंखला में ही देखा जाएगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here