न्याय की आश में थाने के चक्कर लगा रहा जितेंद्र डोहरे

0

खैरलांजी थाना अंतर्गत ग्राम लीलामा निवासी जितेंद्र डोहरे न्याय प्राप्त करने के लिए लगातार थानों के चक्कर लगा रहे हैं परंतु पुलिस के द्वारा उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। पूर्व की तरह ही जितेंद्र डोहरे थाना वारासिवनी में अपनी शिकायत देने पहुंचे जिन्हें बालाघाट थाने का मामला बात कर रवाना कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र पिता भैया लाल डोहरे उम्र 29 वर्ष के द्वारा ट्रक क्रमांक एम 49 एमटी 4837 श्रीराम फाइनेंस कंपनी बालाघाट से खरीदा गया था। जिसे 27 अक्टूबर 2023 को डेंजर रोड से मुकेश डहाके द्वारा जोर जबरदस्ती कर ट्रक ले जा लिया गया जिसकी शिकायत तत्काल जितेंद्र डोहरे के द्वारा कोतवाली थाना बालाघाट में दर्ज कराई गई थी किंतु उस पर पुलिस के द्वारा वर्तमान तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ऐसे में न्याय की आस लेकर जितेंद्र डोहरे खैरलांजी वारासिवनी एवं बालाघाट कोतवाली के चक्कर लगा रहा है जिसे ट्रक की किस्त पटाने के लिए मुसीबत और दिक्कतों का सामना वर्तमान में करना पड़ रहा है। जबकि समस्त दस्तावेज जितेंद्र डोहरे के नाम पर है वही ट्रक की संपूर्ण राशि आरटीजीएस के माध्यम से ट्रक मालिक को श्रीराम फाइनेंस कंपनी द्वारा दे दी गई है इसके बावजूद भी मुकेश डहाके के द्वारा जोर जबरदस्ती कर ट्रक छुड़ाकर लेजा लिया गया है। हमारी मांग है कि पुलिस मामले में तत्काल जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाये।

पदमेश चर्चा में शिकायतकर्ता जितेंद्र डोहरे ने बताया कि मेरा ट्रक डेंजर रोड से मुकेश डहाके ने उठा कर ले जा लिया है और जो बनती है वह कर लो कहता है। इसकी शिकायत मेरे द्वारा कोतवाली थाने में की गई है पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है इसलिए हम वारासिवनी थाने में शिकायत करने आए थे। इन्होंने हमें वापस बालाघाट जाने के लिए कहा है मैं यही चाहता हूं कि मेरी गाड़ी मुझे वापस दी जाए या जो मेरी नुकसानी हुई है वह मुझे वापस की जाए क्योंकि ढाई महीने से मैं परेशान हो रहा हूं।

राहुल गांधी विचार मंच अध्यक्ष जावेद अली ने बताया कि जितेंद्र डोहरे हमारे पास आये और बताया कि दो से ढाई माह से वह परेशान है कोई दलाल मुकेश डहाके है उसने इनसे बात करी थी और गाड़ी में कुछ काम होना था तो वह बनाकर उसमें लगने वाले रुपए काटकर बाकी रुपए उसे देना था। परंतु वह पूरे रुपए मांग रहा था जिसमें विवाद हुआ फिर वह गाड़ी डेंजर रोड से छीन कर ले जा लिया इसमें संभावना है कि उसने ट्रक बेच दिया है। मामले में कोतवाली में शिकायत की गई थी परंतु कुछ नहीं हुआ है हमने फिर आवेदक खैरलांजी रहता है तो वहां थाने में बात करें तो उन्होंने वारासिवनी जाने कहा और वारासिवनी आये तो यह बालाघाट जाने बता रहे हैं। हम चाहते हैं कि पीड़ित को न्याय मिले अपराधी पर कार्यवाही हो परंतु इसमें पुलिस की भूमिका केवल टाल मटोल करने की दिख रही है।

इनका कहना है

अनौपचारिक चर्चा में बताया कि उक्त मामला बालाघाट थाना क्षेत्र का है जहां चर्चा की गई है तो इनकी शिकायत पूर्व की है जिस पर जांच किया जाना बताया गया है। वही पीड़ित को बालाघाट थाने में भेजने के लिए कहा गया है जिस पर इन्हें बालाघाट थाना संपर्क करने की बात कही गई है एक मामले की शिकायत दो स्थानों पर नहीं होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here