प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है।इस ऐतिहासिक पल को अविस्मणीय बनाने का हर कोई प्रयास कर रहा है।जिसके तहत जिले भर में रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है।पूरे देश सहित विश्व के कई देशो में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में बने भव्य राममंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है, ऐसे में सामाजिक लोग भी बढ़-चढ़कर इस उत्सव में अपनी भूमिका निभा रहे है।इसी कड़ी में बालाघाट टेलेंट संस्था द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हनुमान चौक में प्रभु श्री राम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में बालाघाट टेलेंट के अध्यक्ष तपेश असाटी, सचिव आशीष मिश्रा ने गुरूवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि 22 जनवरी को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें शहर के स्कूली बच्चों सहित 30 डांस ग्रुप शामिल हो रहे है। जिनके द्वारा डांस व गीतों के माध्यम से प्रभु राम व रामायण पर आधारित एक से बढ़कर भक्तिमय प्रस्तुति दी जावेगी। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने प्रभु श्रीराम की झांकियां बनाई गई है और रंग-बिरंगी लाईटिंग व रांगोली बनाकर चौक को आर्कषक सजाकर आतिशबाजी व पुष्पवर्षा कर इस पल को यादगार बनाया जावेगा। इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम को आयोजित करने बालाघाट टेलेंट के साथ पंख संस्था, सांई कम्प्यूटर संस्था, हनुमान चौक स्थित दुर्गामंदिर ट्रस्ट, हनुमान मंदिर ट्रस्ट सहित विभिन्न संगठनों का सहयोग है। इस अवसर पर पूजा अग्रवाल, प्रवीण नागेश्वर, तरूण जायसवाल, नेहा, याशी सहित अन्य मौजूद रहे।