भरवेली में अखिल भारतीय फुटबाल स्पर्धा का हुआ शुभारंभ

0

भरवेली में अखिल भारतीय फुटबाल स्पर्धा का शुभारंभ 20 जनवरी से हो गया है, यह आयोजन भरवेली के स्थानीय दुर्गा चौक खेल मैदान में 20 जनवरी से 27 जनवरी तक किया जाएगा , यहाँ पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, सहित अनेक राज्यों की टीम इस स्पर्धा में भाग ले रही है यह स्पर्धा भरवेली माइल में दिवंगत हुए कर्मचारियों के याद में इस स्पर्धा का आयोजन किया जाता है

आपको बता दे की स्थानीय मॉयल लिमिटेड खदान में कार्य करते हुए दुर्घटना से प्रभावित होकर दिवंगत हुए कामगार कर्मचारी, अधिकारी वर्ग के योगदान को स्मरण करने के लिये मध्यप्रदेश फुटबाल संघ से मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय माईनर मेमोरियल फुटबाल स्पर्धा का आयोजन स्थानीय दुर्गा चौक खेल मैदान में आगामी 20 से 27 जनवरी तक आयोजन किया जा रहा है। जिसमें म.प्र., महाराष्ट, छत्तीसगढ, बंगाल, उ.प्र., पंजाब सहित अनेक राज्यों की टीमें भाग ले रही है , इस आयोजन के संबंध में शशिकांत ठाकरे द्वारा बताया गया कि 20 जनवरी से माइनर मेमोरियल फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन भरवेली में किया जा रहा है, यह आयोजन मॉयल नगरी भरवेली में दिवंगत हुए कर्मचारियों की याद में यह स्पर्धा का आयोजन किया जाता है उन्होंने यह भी बताया की यह स्पर्धा लगभग 23 वर्षों से यहा आयोजित की जा रही है , इस स्पर्धा में लगभग 16 टीमों ने इस वर्ष भाग लिया है, इस स्पर्धा में विजेता को 75 हजार रूपये नगद एवं ट्राफी तथा उपविजेता को 51 हजार नगद एवं ट्राफी प्रदान करने के साथ खिलाडियों को व्यक्तिगत रूप से ईनाम प्रदान किये जायेगें। मॉयल लिमिटेडकी सभी खदानों में विभिन्न खेलों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय फुटबाल खेल माना जाता है। स्पर्धा में भाग लेने वाली टीमें एनआईसी बैहर, बॉयस क्लब उकवा, भरवेली इलेवन, पुलिस बॉयस बालाघाट, डायमंड रॉक एकेडमी, बालाघाट, सिटी क्लब गोंदिया, भोपाल, कोरबा, नारायणपुर, कामठी, मॉयल नागपुर, रब्बानी क्लब नागपुर, केरल, पंजाब, बैंगलौर, जम्मू कश्मीर की टीमों का समावेश रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here