अयोध्या मेें भव्य श्रीराम मंदिर के लोकार्पण एवं रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम २२ जनवरी को संपन्न होना है। इसी उपलक्ष्य में नगर मुख्यालय से लगभग १५ किमी. दूर ग्राम पंचायत बुट्टा ह. स्थित श्रीराम मंदिर में श्री सत्य सांई सेवा समिति के द्वारा १९ जनवरी को संगीतमय भजन कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं २२ जनवरी को विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने भगवान श्रीराम, श्री सत्य सांई बाबा की विधि-विधान से पूजा अर्चना की तत्पश्चात श्री सत्य सांई सेवा समिति के द्वारा भजनों की संगीतमय प्रस्तुती दी गई जिससे पूरा मंदिर परिसर भजनों से गुंजमान्य हो उठा, जिसके बाद आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। साथ ही ग्राम बुट्टा हजारी स्थित हनुमान मंदिर में गत दिवस से अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और ग्रामीणजन पहुंचकर धर्मलाभ भी अर्जित कर रहे है। चर्चा में श्री सत्य सांई सेवा समिति बुट्टा ह. संयोजक लक्ष्मीनारायण झंझाडे ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र स्थल अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर का लोकार्पण २२ जनवरी को संपन्न होने वाला है, इसी खुशी में हिन्दु धर्मालंबियों के द्वारा ग्राम स्थित श्रीराम मंदिर में विगत दिवस से विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमें १६ जनवरी को सत्संग, १७ जनवरी को जय बजरंग रामायण मंडल, १८ जनवरी को नवदुर्गा रामायण महिला मंडल, १९ जनवरी को श्री सत्य सांई सेवा समिति का भजन, २० जनवरी को रामायण मंडल पंवारी टोला के द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी गई एवं २१ जनवरी को रामायण मंडल सागरटोला के द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी जायेगी और २२ जनवरी को प्रात: १० बजे सुन्दरकाण्ड पाठ, हवन-पूजन के बाद महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा और ग्रामीणजनों से इस दिन अपने-अपने घरों पर ११-११ दीये जलाकर दीपोत्सव मनाने की अपील की गई है।